पुलिस थाना रागेश्वरी की 3 स्थानों पर कार्यवाही , 56 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, एक स्कार्पियों वाहन जब्त, 2 आरोपी गिरफतार -JALORE NEWS
![]() |
Action-taken-at-3-places-of-Police-Station-Rageshwari-one-Scorpio-vehicle-seized-2-accused-arrested |
पुलिस थाना रागेश्वरी की 3 स्थानों पर कार्यवाही , 56 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता, एक स्कार्पियों वाहन जब्त, 2 आरोपी गिरफतार -JALORE NEWS
बाड़मेर ( 30 मार्च 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् श्री नितेश आर्य अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा, श्री शुभकरण वृताधिकारी वृत गुडामालानी के सुपरविजन में श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद आडेल में खेताराम जाट की रहवासी ढाणी में दबिश देकर 13 किलोग्राम डोडा पोस्त तथा सरहद नेहरों की ढाणी में दबिश देकर मूलाराम जाट की रहवासी ढाणी के पास बने चारबाडे में 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी खेताराम को गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में थानाधिकारी रागेश्वरी मय टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा नाकाबन्दी के दौरान स्कार्पियों में परिवहन किये जा रहे 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर मुलजिम मगाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरहद आडेल में खेताराम पुत्र श्री नारणाराम जाति जाट निवासी आडेल की रहवासी ढाणी में दबिश दी जाकर मुलजिम के कब्जा से 13 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर अभियुक्त खेताराम को गिरफतार किया गया। मुलजिम खेताराम से अवैध डोडा पोस्त की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ कर मुलजिम खेताराम की ईतला पर सरहद नेहरों की ढाणी में मूलाराम पुत्र हुकमाराम जाति जाट निवासी नेहरों की ढाणी की रहवासी ढाणी के पास बने चारबाडे में 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने की सफलता हासिल की गई। पुलिस कार्यवाही की भनक लगने से आरोपी मूलाराम फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
श्री ललित किशोर उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम तथा जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री महिपालसिंह हैड कानि. मय टीम द्वारा नाकाबन्दी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान सदिग्ध स्कोर्पियों वाहन को रूकवाया जाकर उसमें परिवहन किये जा रहे 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर चालक मगाराम पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी नेहरो का वास को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेश्वरी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार मुलजिमानों से प्रकरण में अनुसंधान एवं पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम
1. ललित किशोर उ.नि.
2. राणाराम स.उ.नि.
3. मनोहरलाल हैड कानि.1022
4. वीरमखां हैड कानि. 473
5. डालूराम कानि. 949
6. जोगेन्द्र कुमार कानि.723
7. दिनेश कुमार कानि.640
8. प्रवीण कुमार कानि. 1511
9. धर्मेन्द्रसिंह कानि. 1302
10. रूपाराम चालक कानि. 972
11. भंवरी महिला कानि. 1607
जिला स्पेशल टीम
01. महिपालसिंह हैड कानि.926
02. शिव रतन कानि. 98
03. मोहनलाल कानि. 20
04. किशोर कुमार कानि. 1377
05. संदीप कानि. 1604
06. भूपेन्द्र सिंह कानि. 522
07. स्वरूपसिंह चालक कानि. 12
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें