पेड पौधो हमारे अभिभावक है मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह आर्य जोधपुर - JALORE NEWS
![]() |
Trees-and-plants-are-our-guardians-Chief-Guest-Ummed-Singh-Arya-Jodhpur |
पेड पौधो हमारे अभिभावक है मुख्य अतिथि उम्मेदसिंह आर्य जोधपुर - JALORE NEWS
जालौर ( 28 मार्च 2023 ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में "एक व्यक्ति एक पौधा मिशन व गौरैया आओ ना मिशन " के संस्थापक ओमप्रकाश कुमावत, मुख्य अतिथि आर्य वीर दल जोधपुर के संचालक उम्मेदसिंह आर्य, शिवगंज आर्य समाज के संचालक व पर्यावरण व खेल प्रेमी हरदेव आर्य, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवगंज के सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा,समाज सेवी फुलाराम सुथार ने पौधा रोपण कर बच्चों को जन्मदिन पर पौधा रस्म अपनाने का संकल्प दिलवाया, उम्मेदसिंह आर्य ने बताया कि पेड पौधो हमारे अभिभावक है हमेशा परोपकार की भावना से जियो, पौधामिशन के कार्यकर्ता राजेशकुमार मालवीया, सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, प्राध्यापक कांतिलाल, वरिष्ठ अध्यापक अशोककुमार गहलोत, वेलाराम मीणा, राजेन्द्रकुमार गेहलोत, कांताबाई,सोनलबबेन, बीएड इंटर्नशिप प्रशिक्षणार्थी, स्काउट्स व विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में क्रोटोन प्रजाति के पौधे लगाए व "गौरैया आओ ना प्रोजेक्ट" के तहत मिट्टी के पक्षी घर (चकली घर) व पौधे वितरित किए गए।
एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संस्थापक ओमप्रकाश कुमावत ने राष्ट्रीय स्काउट जम्बूरी में 21 पौधे लगाने का संकल्प पूर्ण किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक अशोककुमार गहलोत जो कि अप्रैल में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे है ने विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाने का संकल्प लिया। छात्रा मित्तल व डिम्पी ने एक - एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पर्यावरणप्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण व जीवदया विषय पर वार्ताएँ दी। कार्यक्रम संचालन स्काउट सचिव रमेशचन्द्र आगलेचा ने किया।
इस पौधा रस्म कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर्य वीर दल संचालक जोधपुर उम्मेदसिंह आर्य,व आर्य समाज संचालक व खेल प्रेमी हरदेव आर्य,समाज सेवी फुलाराम सुथार, रमेश चंद्र आगलेचा कांतिलाल,शिक्षक राजेन्द्र गेहलोत,अशोक कुमार गहलोत, वेलाराम मीणा,पौधा मिशन टीम से राजेश कुमार मालवीया,सेवानिवृत्त वनपाल पन्नालाल, सहित पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें