Crima Barmer: बायतू के DSP को इस बड़े मामले में किया गया निलंबित, जानें मामला - JALORE NEWS
![]() |
baayatoo-ke-dsp-ko-is-bade-maamale-mein-kiya-gaya-nilambit-jaanen-maamala |
Crima Barmer: बायतू के DSP को इस बड़े मामले में किया गया निलंबित, जानें मामला - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 27 मार्च 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले की खाकी ने प्रदेश की पुलिस को दागदार कर दिया है, यहां पर तस्करों व पुलिस अधिकारियों का गठजोड़ खुलेआम चल रहा है. प्रतापगढ़ में पकड़े गए अफीम व डोडा तस्करों से इस गठजोड़ की जानकारी मिली, उसके बाद बाड़मेर जिले के बायतू डीएसपी जग्गू राम व कांस्टेबल नेनूराम को निलंबित कर दिया गया है.
इस कार्रवाई के बाद बाड़मेर पुलिस बेड़े में हड़कंप मच गया है, जहां एक तरफ बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के दावे कर रहे हैं. दूसरी तरफ उन्हीं के ही पुलिस अधिकारी तस्करों के साथ गठजोड़ बना कर डोडा व अफीम सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को जिले में बढ़ावा दे रहे हैं.
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में अवैध मादक पदार्थों की खेप लेकर आ रहे तस्करों व पुलिस के बीच में मुठभेड़ हुई. बाड़मेर जिले के दो तस्करों के पांव में गोली लगने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया तो तस्करों ने पुलिस से कहा कि आपकी डीएसपी जग्गुराम से बात करवाने का प्रयास किया.
इस बात की जब उच्च अधिकारियों को जानकारी के मिलने के बाद विजिलेंस एडीजी बीजू जॉर्ज ने जांच करवाई तो तस्करों व डीएसपी के बीच में व्हाट्सएप चैट मिली और कई अन्य गठजोड़ साक्ष्य भी मिले. इसके बाद डीएसपी जग्गू राम व कॉन्स्टेबल नैनू राम को निलंबित कर दिया.
डीएसपी व कांस्टेबल पर हुई इस कार्रवाई के बाद तस्करों का अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के साथ सांठगांठ वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मच गया. बाड़मेर पुलिस के ऐसे कई पुलिस अधिकारी व कार्मिक है, जो पुलिस कार्रवाई से पहले ही तस्करों को सूचना लीक कर देते हैं. इसके कारण तस्कर पहले ही अलर्ट हो जाते हैं और पुलिस कार्रवाई में सफल नहीं हो पाती, जिसके चलते बाड़मेर जिला अवैध डोडा पोस्त व अफीम तस्करी का हब बनता जा रहा है और युवा पीढ़ी इस डोडा पोस्त व अफीम के नशे लत में बर्बाद हो रही है.
बायतू डीएसपी जग्गू राम पहले भी तस्करों के साथ सांठगांठ के आरोप लगे और कुछ दिन पहले बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश द्वारा तस्करों को पकड़ने के दौरान तस्करों ने थानाधिकारी पर फायरिंग कर दी और उनकी गाड़ी को भी टक्कर मार दी. उस मामले में भी डीएसपी की भूमिका संदिग्ध थी. थानाधिकारी ने तस्करों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया तो डीएसपी से संरक्षण प्राप्त तस्करों राजनीतिक रसूख का उपयोग कर थानाधिकारी को ही लाइन हाजिर करवा दिया. जिसके बाद बायतु की जनता ने सड़कों पर उतर कर थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के मामले का विरोध किया और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई.
आईजी ने थानाधिकारी का किया था तबादला, लोगों ने किया था प्रदर्शन
बीते दिनों आईजी ने बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश का तबादला पुलिस लाइन में कर दिया था। वहीं, जोधपुर रेंज के थानेदार का ट्रांसफर बायतु थाने में किया था। ऑर्डर कॉपी सामने आने के बाद में बायतु के लोगों ने तबादले का लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। थाने का घेराव किया। मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की। एएसपी नरपतसिंह के पहुंचने और आश्वासन के बाद लोग माने थे। बायतु के स्थानीय लोगों ने डीएसपी जग्गूराम पर पहले भी गंभीर आरोप लगा चुके हैं।
होली के दिन बायतु में तस्करों ने थानेदार की गाड़ी को मारी थी टक्कर
वहीं, जांच में ये भी सामने आया कि होली पर नाकाबंदी के दौरान बायतु थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी पर तस्करों ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था। इसके बाद थानाधिकारी ने स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर पर फायरिंग की थी।
तब तस्करों की जब्त गाड़ियों को छोड़ने के लिए भी दबाव बनाया था। डीएसपी की भूमिका संदिग्ध रही थी। एसएचओ की ओर से इस मामले में तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें एक राजनेता का भी बेटा शामिल है, उसे आरोपी बनाया गया है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें