एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Wanted-accused-arrested-in-case-of-NDPS-Act |
एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित मुलजिम गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 28 मार्च 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में वांछित अपरिधयों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी वृत पचपदरा के सुपरविजन में श्री कैलाशदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 14/2023 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मण्डली में वांछित मुलजिम बाबुराम जाट को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
प्रकरण संख्या 14/2023 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मण्डली में बरामदा अवैध डोडा पोस्त के खरीददार वांछित मुलजिम बाबुराम जाट की तलाश एवं दस्तयाबी हेतु श्री कैलाशदान उ.नि. मय जाब्ता की टीम द्वारा वांछित मुलजिम की निरंतर संभावित स्थानों पर तलाश की जाकर, आसूचना प्राप्त करते हुए आज सुबह सरहद खारी नाडी पुलिस थाना पचपदरा में वांछित मुलजिम बाबुराम पुत्र किशनाराम जाति जाट उम्र 39 साल निवासी क्यार चारणान खारी नाडी पुलिस थाना पचपदरा जिला बाडमेर का पीछा कर दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई। मुलजिम से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं सरीक आरोपियां के सम्बन्ध में अन्वेषण व पूछताछ की जा रही है। उक्त प्रकरण में पूर्व में एक मुलजिम बालकिशन उर्फ बालाराम जाट को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस टीम -
श्री कैलाशदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर ।
श्री भीखाराम हैड कानि 872 पुलिस थाना कल्याणपुर ।
श्री जगदीश प्रसाद कानि नं. 1660 पुलिस थाना कल्याणपुर।
श्री भुपेन्द्र सिंह कानि 522 साईबर सेल बाडमेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें