अन्तराज्यीय गैग का पर्दाफाश नकबजनी की 3 बड़ी वारदातों का खुलासा - JALORE NEWS
![]() |
ek-pistal-may-4-kaaratoos-baraamad-6-mulajim-giraphtaar |
एक पिस्टल मय 4 कारतूस बरामद , 6 मुलजिम गिरफ्तार , घर से चुराये गये 37 लाख 8100 रूपये रोकड़ बरामद करने में सफलता - A pistol with 4 cartridges recovered, 6 accused arrested, success in recovering Rs 37 lakh 8100 stolen from the house
बाड़मेर ( 29 मार्च 2023 ) 3 सगे भाईयों ने गैंग बनाकर घर से 42 लाख रुपए चोरी किए। इसके अलावा, शराब ठेके से चोरी, दुकान से चोरी, पेट्रोल पंप लूट की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। वहीं पुलिस ने तीन सगे भाईयों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे चोरी के 37 लाख 8100 रुपए बरामद किए। वहीं एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस जब्त किए है। तीन संगे भाईयों की गैंग ने राजस्थान व गुजरात में चोरी की वारदातें कर चुके है। दो थानों की पुलिस व डीएसटी टीम ने वारदातों का खुलासा किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 12 व 13.03.23 की मध्य रात्रि में पुलिस थाना धनाउ के हल्का क्षैत्र दीनगढ में किसान के घर हुई 42.65 लाख रूपये की बड़ी नकबजनी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण को ट्रेस आउट करने के दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेंन्द्र डूकिया वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, श्री मीठाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ, श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना धनाउ, श्री भंवरलाल स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली, श्री शिवरतन कानि डीसीआरबी टीम की गठित टीमों द्वारा अन्तराज्यीय गैग का पर्दाफाश करते हुए नकबजनी की 3 बडी वारदात का खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 37 लाख 8100 रूपये व एक पिस्टल मय 4 कारतूस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरण :-
दिनांक 14.03.2023 को प्रार्थी श्री हीराराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी दीनगढ जिला बाडमेर ने पुलिस थाना धनाउ पर रिपोर्ट पेश की कि मैने मेरे पशुपालन व भेड बकरीया, जीरा व अन्य धान बेचकर मजदूरी करके जमीन खरीदने हेतु कुल राशी 42 लाख 65 हजार रुपये लोहे की 2 पेटीयां मे रखकर मकान मे रखे हुए थे दिनांक 12.03.2023 व 13.03.2023 की मध्य रात्री को अज्ञात चोरो द्वारा घर मे घुसकर कमरे का ताला तोडकर कमरे मे रखी पेटियो का ताला तोडकर अन्दर रखे हुए पैसे अज्ञात चोर चुराकर ले गये वगैरा पर मुकदमा दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया जाकर अज्ञात मुलजिमानों की सरगर्मी से तलाश पतारसी शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही :-
वारदात की सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त ही मौका पर वृताधिकारी चौहटन व एमओबी, डीएसटी टीम मय पुलिस बल के मौका पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए माल मुलजिमानो की तलाश पतारसी हेतु पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन कर उनको अलग अलग टास्क दिया गया व माल मुलजिमानों की तलाश पतारसी शुरू की गयी। पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबीरान से सम्पर्क कर, घटनास्थल व आस पास के क्षेत्रों व संभावित रास्तों के सीसीटीवी केमरों के फुटेज चैक किये गये, संदिग्धों से पूछताछ की गयी, वारदात का खुलासा करने हेतु किये जा रहे भरसक प्रयास के दौरान डीएसटी टीम के भूपेन्द्रसिह, शिवरतन व लुम्भाराम को सूचना मिली कि हेमाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास पुलिस थाना धनाउ आले दर्जे का नकबजन व चोर है जो बाडमेर शहर में आया हुआ है जो दीनगढ में नकबजनी की वारदात में शामिल हो सकता है जिसपर पर श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली मय टीम, श्री रावताराम सउनि मय टीम एवं डीएसटी टीम द्वारा सदिग्ध 1. हेमाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास व उसके साथ 2. मोहनलाल पुत्र श्री दानाराम जाति जाट निवासी दीनगढ पुलिस थाना धनाउ व 3. कंवराराम पुत्र श्री चुनाराम जाति जाट निवासी ईसरोल पुलिस थाना चौहटन से गहन पुछताछ की गयी जिन्होने अपनी सहयोगियो के साथ वारदात करना स्वीकार करने पर उनके सहयोगी आरोपी 4. चन्दनगिरी पुत्र श्री मदनपुरी जाति गौस्वामी निवासी बिसारणिया पुलिस थाना धनाउ को साणद गुजरात से दस्तयाब किया गया व आरोपी 5. हनुमानाराम पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास हाल शिवनगर बाडमेर को बाडमेर शहर से दस्तयाब कर उसके कब्जा से एक पिस्टल मय 4 जिदा कारतूस बरामद किये गये ।
मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ की गयी तो मुलजिमानों द्वारा उपरोक्त नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया इनके सहयोगी मुलजिम 6. सुखराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास पुलिस थाना धनाउ को दस्तयाब किया गया ।
आरोपियो से गहन पुछताछ करने पर निम्न घटनाए कारित करना स्वीकर किया -
1. दीनगढ पुलिस थाना धनाउ में किसान के घर से 42.65 लाख रूपये की नकबजनी
2. बायतू में सोने चांदी की दुकान मे चांदी की चोरी की नकबजनी
3. बाड़मेर शहर में आकाशवाणी रोड पर शराब की दुकान में नकबजनी
आरोपी हेमाराम, मोहनलाल, कंवराराम, सुखराम को पुलिस थाना धनाउ के प्रकरण मे गिरफतार किया जाकर मुलजिमानों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर उनकी निशादेही से 37 लाख 8100 रूपये बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई।
आरोपी चन्दनपुरी को बाड़मेर शहर में आकाशवाणी रोड पर शराब की दुकान में नकबजनी के प्रकरण मे गिरफतार किया गया ।
आरोपी हनुमानाराम के कब्जा से एक अवैध देशी पिस्टल मय 4 जिन्दा कारतूस बरामद करने के संबंध मे पुलिस थाना कोतवाली मे आर्मस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।
इसके अतिरिक्त मुलजिम हेमाराम गुडामालानी थाना क्षेत्र रामजी की गोल में नायरा पेंट्रोल पम्प पर 14 लाख की चोरी के प्रकरण में भी वांछित है।
मुलजिमान के नाम पते -
1. हेमाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास पुलिस थाना धनाउ
2. मोहनलाल पुत्र श्री दानाराम जाति जाट निवासी दीनगढ पुलिस थाना धनाउ
3. कंवराराम पुत्र श्री चुनाराम जाति जाट निवासी ईसरोल पुलिस थाना चौहटन
4. चन्दनगिरी पुत्र श्री मदनपुरी जाति गौस्वामी निवासी बिसारणिया पुलिस थाना धनाउ
5. हनुमानाराम पुत्र श्री मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास हाल शिवनगर बाडमेर
6. सुखराम पुत्र मूलाराम जाति जाट निवासी भोजावास़ पुलिस थाना धनाउ
आरोपी हेमाराम, हनुमानाराम व सुखराम तीनो सगे भाई है जो इस गैग को ओपरेट करते है ।
आपराधिक रेकर्ड :-
मुलजिम हेमाराम के विरूद्ध पुलिस थाना चौहटन में 2, पुलिस थाना ग्रामीण में 1, पुलिस थाना गुड़ामालानी में 1, पुलिस थाना सदर जिला जैसलमेर में 1 व थराद गुजरात में 1 प्रकरण दर्ज है। मोटरसाईकल चोरी के प्रकरण में थराद गुजरात में जेल में भी रह चुका है।
मुलजिम हनुमानराम के विरुद्ध पुलिस थाना गुडामालानी मे 1 प्रकरण दर्ज है ।
मुलजिमानों को गिरफ्तार करने वाली विशेष टीम
1. श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर
2. श्री मीठाराम एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
3. श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
4. श्री भंवरलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
5. श्री करणसिंह हैड कानि. पुलिस थाना धनाउ
6. श्री शम्भुराम हैड कानि. पुलिस थाना धनाउ
7. श्री भादरराम हैडकानि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
8. श्री महिपालसिंह हैड कानि. डीसीआरबी बाड़मेर
9. श्री जसाराम कानि पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
10. श्री प्रेमाराम कानि. पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
11. श्री कमलेश कानि. पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
12. श्री गोपाल कानि पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
13. श्री रामस्वरूप कानि पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर
14. श्री पुनमचन्द कानि पुलिस थाना गुडामालानी बाडमेर
15. श्री भूपेन्द्रिंसह कानि डीसीआरबी बाडमेर
16. श्री शिवरतन कानि डीसीआरबी बाडमेर
17. श्री लूम्भाराम कानि डीसीआरबी बाडमेर
18. श्री किशोर कुमार डीएसटी बाडमेर
प्रकरण की वारदात का खुलाशा करने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा :-
1. श्री रावताराम सउनि पुलिस थाना धनाउ बाडमेर
2. श्री भूपेन्द्रसिंह कानि डीएसटी बाडमेर
3. श्री शिवरतन कानि डीएसटी बाडमेर
4. श्री लूम्भाराम कानि डीएसटी बाडमेर
5. श्री किशोर कुमार डीएसटी बाडमेर
6. श्री जसाराम कानि. पुलिस थाना धनाउ
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें