एनडीपीएस एक्ट व अर्म्स एक्ट के प्रकरण में 7 माह से फरार एक हजार रुपये का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-arresting-one-thousand-rupees-reward-criminal-absconding-for-7-months |
एनडीपीएस एक्ट व अर्म्स एक्ट के प्रकरण में 7 माह से फरार एक हजार रुपये का ईनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 29 मार्च 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में श्री भुटाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 29.03.2023 को पुलिस थाना चौहटन के मुकदमा संख्या 217/2022 धारा 8/21,25,29 एनडीपीएस एक्ट व 3/25(6) आर्म्स एक्ट मे वांछित मफरुर व एक हजार रुपये का ईनामी अपराधी रजाक खान पुत्र हासमखान जाति मुसलमान निवासी सिंहार पुलिस थाना सेङवा जिला बाङमेर को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
पुलिस टीम
1. श्री भुटाराम निपु थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन
2. श्री मनोहरसिह कानि 595 पुलिस थाना चौहटन
3. श्री दीपक कुमार कानि 1226 पुलिस थाना चौहटन
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें