जिले में कल से 66 स्थानों पर होगा स्थाई व मोबाईल कैंपों का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
10-pramukh-yojanaaaaen-ka-laabh-lene-ke-lie-laabhaarthiyon-ka-kiya-jaayega-panjeeyan |
10 प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का किया जायेगा पंजीयन - 10 pramukh yojanaaaaen ka laabh lene ke lie laabhaarthiyon ka kiya jaayega panjeeyan
जालोर ( 23 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार द्वारा आमजन व वंचित वर्ग को महंगाई से राहत दिलाने के लिए 24 अप्रेल, सोमवार से जिलेभर में 66 स्थानों पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जाकर 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों का पंजीयन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों के आयोजन के साथ ही नगरीय निकाय व पंचायत समितिवार 50 स्थाई शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 24 अप्रेल, सोमवार से जालोर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सियाणा की बस स्टेण्ड स्थित पुरानी पंचायत, ग्रा.पं. बागरा के पंचायत भवन, ग्रा.पं. बाकरा रोड़ व ग्रा.पं. बादनवाड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. भाद्राजून के सार्वजनिक निर्माण विभाग भवन, ग्रा.पं. उम्मेदपुर व ग्रा.पं. चांदराई के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. भोरड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सायला पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, जीवाणा, पांथेड़ी व उम्मेदाबाद ग्रा.पं. के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, भीनमाल पंचायत समिति में ग्रा.पं. पुनासा, भरूड़ी, भागलसेफ्टा व सेरणा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, जसवंतपुरा पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. रामसीन के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र व ग्रा.पं. पावली के ग्राम पंचायत परिसर, रानीवाड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. मालवाड़ा, बडगांव व करड़ा के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सांचौर पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरवाना, गोलासन व अरणाय के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र एवं पंचायत समिति सांचौर के सभागार भवन, चितलवाना पंचायत समिति में पंचायत समिति परिसर, ग्रा.पं. झाब व सुराचंद के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं ग्रा.पं. डूंगरी के रा.उ.मा.विद्यालय में, बागोड़ा पंचायत समिति में ग्रा.पं. बागोड़ा के ग्राम पंचायत परिसर, ग्रा.पं. धुम्बडिया के सहायक अभियंता, जोविविएनएल कार्यालय, ग्रा.पं. मोरसीम व सेवड़ी के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र तथा सरनाऊ पंचायत समिति में ग्रा.पं. सरनाऊ, सुरावा व सेडिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत के स्थाई शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
वही प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान जालोर पं.स. में भागली सिंधलान के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, आहोर पं.स. में पादरली ग्रा.पं. के रा.उ.मा.विद्यालय व कंवला ग्रा.पं. के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र, सायला पं.स. में थलवाड़ ग्राम पं. के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर, भीनमाल पं.स. में थोबाऊ ग्रा.पं. के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, रानीवाड़ा पं.स. के करड़ा, सांचौर पं.स. के खारा, चितलवाना पं.स. के रणोदर व सिवाड़ा, बागोड़ा पं.स. में जैसावास ग्रा.पं. के ग्राम पंचायत परिसर एवं सरनाऊ पं.स. में गुन्दाऊ ग्रा.पं. के राजीव गाँधी सेवा केन्द्र में महंगाई राहत के दो दिवसीय मोबाईल कैंपों का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार जालोर नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति जालोर, नगर परिषद कार्यालय जालोर, महिला पुलिस थाना जालोर व नेहरू उद्यान जालोर के पास स्थित मण्डलेश्वर महादेव मंदिर, भीनमाल नगरीय निकाय क्षेत्र में नगर पालिका परिसर भीनमाल, पंचायत समिति परिसर भीनमाल व राजकीय अस्पताल के सामने गांधी सर्कल के पास भीनमाल, रानीवाड़ा नगरीय निकाय क्षेत्र में पंचायत समिति रानीवाड़ा तथा सांचौर नगरीय निकाय क्षेत्र में शोमाला का गोलिया सांचौर, नगरपालिका कार्यालय सांचौर, इंन्दिरा वाचनालय सांचौर व न्यू बस स्टेण्ड सांचौर में महंगाई राहत के स्थाई कैंपों का आयोजन होगा।
वही प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगर परिषद के वार्ड सं. 1 के लिए वैद्यनाथ महादेव मंदिर, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 13, 14 व 15 के लिए अंबेडकर भवन, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 1 के लिए राजकीय संस्कृत विद्यालय देवपुरा तथा सांचौर नगपालिका के वार्ड सं. 1 व 2 के लिए शिव मंदिर शोमाला का गोलिया में आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत के दो दिवसीय मोबाईल कैंपों का आयोजन होगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए यह दस्तावेज साथ लाने होंगे आवश्यक
महंगाई राहत कैंपों के दौरान मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना के तहत पात्र परिवार को 500 रू. में गैस सिलेंडर के लाभ के लिए गैस कनेक्शन नंबर व एजेन्सी का नाम, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत प्रतिमाह 100 यूनिट तक के घरेलू उपभोग पर निःशुल्क बिजली एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट तक प्रतिमाह कृषि बिजली उपभोग पर निःशुल्क बिजली के लिए बिल पर अंकित कनेक्शन नंबर (के नंबर), मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (प्रत्येक वर्ष मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूरा करने पर 25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार) के लिए जॉब कार्ड नंबर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत पात्र परिवार को प्रतिमाह राशन के साथ निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत शहरी क्षेत्र के परिवार को प्रत्येक वर्ष 125 दिवस का रोजगार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के साथ ही पेंशन राशि में प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत परिवार को दो दूधारू गौवंशीय पशुओं की अकाल मृत्यु पर प्रति पशु 40 हजार रूपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत परिवार का स्वास्थ्य बीमा कवर 10 लाख रूपये से बढाकर 25 लाख रूपये सालाना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत परिवार के लिए दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रूपये से बढ़ाकर 10 लाख रूपये के लाभ के लिए जन आधार नंबर आवश्यक दस्तावेज के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए प्रस्तुत करना होगा। इन कैंपों में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें