खेत से जीरा चोरी के प्रकरण में 4 मुलजिम गिरफतार , चुराया गया जीरा व घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त करने मे सफलता - JALORE NEWS
4-accused-arrested-in-case-of-diamond-theft-from-farm |
खेत से जीरा चोरी के प्रकरण में 4 मुलजिम गिरफतार , चुराया गया जीरा व घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त करने मे सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 11 अप्रैल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर, श्री धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के निकट सुपरविजन मे श्री हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किसान के खेत में जीरा चुराने के प्रकरण में 4 मुलजिमानों को गिरफ्तार कर चोरी गया जीरा कीमतन 2 लाख 50 हजार रूपये का बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरणः-
दिनांक 25.03.2023 को प्रार्थी वासन खा पुत्र कभीर खा जाति मुस्लमान निवासी भंवार ने पुलिस थाना सेडवा पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.03.2023 की रात्री को उसके खेत मे 09 कटटे जीरा से भरकर रखे हुऐ को अज्ञात मुलजिमानो द्वारा चोरी कर ले गये है। वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुऐ श्री हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व मे गिरधारीलाल हैड कानि. मय जाब्ता की विशेष टीम गठित कर अज्ञात मुलजिमानो की तलाश पतारसी शुरू की गई। विशेष टीम द्वारा प्रकरण में गहनता से अनुसंधान करते हुए आसूचना प्राप्त कर मुलजिमान उमर खा पुत्र सजर खा, हसन खा पुत्र मियल खा, माखन खा पुत्र एलियास खा जाति मुस्लमान व दयालाराम पुत्र खबडाराम जाति मेगवाल निवासीगण पुजासर पुलिस थाना सेडवा को गिरफतार किये जाकर गहनता से पूछताछ की जाकर मुलजिमानो की ईतलानुसार प्रकरण मे चोरी किये गये कुल 09 कटटे जीरा से भरे हुऐ (किमतन 250000रूपये) बरामद कर घटना मे प्रयुक्त वाहन को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की गई है। गिरफतार सुदा मुलजिमानो से अन्य चोरी के प्रकरणो के सम्बन्ध मे गहनता से पुछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में श्री देवाराम कानि 1327 की विशेषष भूमिका रही है।
पुलिस टीम -
1. श्री हंसाराम चौधरी नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना सेडवा
2. श्री गिरधारीलाल हैडकानि 138 पुलिस थाना सेडवा
3. श्री महीपाल सिह हैडकानि डीसीआरबी बाडमेर
4. श्री ओमप्रकाश कानि डीसीआरबी बाडमेर
5. श्री देवाराम कानि 1327 पुलिस थाना सेडवा
6. श्री पुखराज कानि 1787 पुलिस थाना सेडवा
7. श्री दुर्गाराम कानि 55 पुलिस थाना सेडवा
8. श्री प्रभुराम कानि 1804 पुलिस थाना सेडवा
9. श्री महीपाल कानि 1576 पुलिस थाना सेडवा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें