27 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Success-in-seizing-27-cartons-of-illegal-liquor |
27 कार्टन अवैध शराब जब्त करने में सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 11 अप्रेल 2023 ) पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थो की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी बाडमेर के सुपरविजन में जिला विशेष टीम से प्राप्त सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस टीम द्वारा सरहद विरधसिंह की ढ़ाणी में जुंजारसिंह के कृषि टयूबवेल पर बने कमरे में रखे अवैध शराब के 27 कार्टन जब्त करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस :-
आज दिनांक 11.04.23 को जिला विशेष टीम को मुखबीर से मिली आसूचना अनुसार श्री रामप्रताप सिंह नि.पु. थानाधिकारी शिव मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए सरहद विरधसिंह की ढाणी में जुंजारसिंह राजपूत नि. विरधसिंह की ढाणी के कृषि टयुबवेल पर बने ईंटो के कमरे में एक कार में परिवहन कर लाकर रखे गये देशी शराब के 9 कार्टन, अंग्रेजी शराब के 4 कार्टन व बीयर की बोतलों से भरे हुऐ 14 कार्टन इस प्रकार कुल 27 कार्टन अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना शिव में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन व मुलजिम की तलाश की जा रही है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें