आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने सभापति को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
![]() |
Arya-Veer-Dal-s-patron-Dalpat-Singh-Arya-handed-over-the-memorandum-to-the-Chairman |
आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने सभापति को ज्ञापन सौपा - JALORE NEWS
जालोर ( 21 अप्रैल 2023 ) आर्य वीर दल के संरक्षक व आर्य समाज के प्रधान दलपत सिंह आर्य ने सभापति गोविंद टांक को ज्ञापन सौंपकर धान मंडी एवं पुरानी सब्जी मंडी में सीवरेज लाइन लगाने की मांग की है। जिस पर सभापति टांक ने शीघ्र सीवरेज लाइन बिछाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन में लिखा है कि धान मंडी व पुरानी सब्जी मंडी सीवरेज लाइन होने से गंदगी सड़कों पर फैल रही है।गंदगी से नागरिकों को परेशानी हो रही है।
अब जब शहर के बाजार में नवीन सड़क का निर्माण हो रहा है। इससे पूर्व दोनों स्थानों पर सीवरेज लाइन बिछाकर बिछाने के बाद ही नई सड़क का निर्माण किया जावे।
Arya Veer Dal's patron Dalpat Singh Arya handed over the memorandum to the Chairman
JALORE (21 April 2023) Dalpat Singh Arya, patron of Arya Veer Dal and head of Arya Samaj, has submitted a memorandum to Chairman Govind Tank and demanded installation of sewerage line in paddy market and old vegetable market. On which Chairman Tank assured to lay sewerage line soon. It has been written in the memorandum that due to sewerage line of paddy market and old vegetable market, filth is spreading on the roads. Citizens are facing problems due to filth. Now when the new road is being constructed in the city market. Before this, the new road should be constructed only after laying the sewerage line at both the places.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें