प्रशासन गाँवों व शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंपों के आयोजन की तैयारियों को लेकर वीसी सम्पन्न - JALORE NEWS
Benefit-maximum-eligible-persons-in-the-camps-Additional-District-Collector |
शिविरों में अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभांवित करें-अतिरिक्त जिला कलक्टर - Benefit maximum eligible persons in the camps - Additional District Collector
जालोर ( 20 अप्रैल 2023 ) जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक आयोजित होने वाले प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के शिविरों व महंगाई राहत कैंपों की आवश्यक तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉफ्रेंस अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को डीओआईटी सभागार में आयोजित हुई जिसमें उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शिविर आयोजन की तैयारियों व आवश्यक प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि प्रशासन गाँवों के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंपों में अधिक से अधिक पात्र लोगों का योजनाओं के तहत रजिस्ट्रेशन कर उन्हें लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान पंजीयन करवाने पर लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि से ही लाभ मिलेगा, चाहे वह लाभार्थी इस अवधि में कभी भी अपना पंजीयन करावें।
उन्होंने शिविर आयोजन के दौरान पेयजल, बैठक, टेन्ट व शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं के साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान तथा महंगाई राहत कैंप के दौरान आमजन की सहायता के लिए हेल्प डेस्क, इन्टरनेट सुविधा, तकनीकी सहायता इत्यादि सुनिश्चित करने की बात कही।
वीसी के दौरान उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर समय-समय पर बैठक आयोजित कर नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें