जिला स्तरीय जनसुनवाई, सम्पर्क समाधान शिविर व सतर्कता समिति की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
ADM-gave-instructions-for-quick-disposal-of-grievances-in-public-hearing |
एडीएम ने जनसुनवाई में परिवेदनाओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश - ADM gave instructions for quick disposal of grievances in public hearing
जालोर ( 20 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सम्पर्क समाधान शिविर, जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिनमें आमजन की परिवेदनाएँ सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन, बैंक ऋण, भुगतान, अतिक्रमण हटाने, रास्ता खुलवाने, पट्टा दिलवाने से जुड़े परिवादों को सुनकर संबधित विभागीय अधिकारियों को परिवादों का जल्द निस्तारण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान विद्युत, पेयजल, रसद, उद्यान, स्वास्थ्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएँ प्रस्तुत हुई जिनमें से विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जन सुनवाई के प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 49 परिवाद प्रस्तुत हुए जिनमें से विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
सतर्कता समिति की बैठक में 26 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिनके त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी. सिंह, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील रतनानी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, समिति के सदस्य परसाराम ढाका सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें