प्रशासन शहरों के संग अभियान : 24 अप्रेल से 30 जून तक नगरीय निकायों में दो दिवसीय शिविरों का होगा आयोजन - JALORE NEWS
Administration-with-cities-campaign-two-day-camps-will-be-organized-in-urban-bodies-from-24-April-to-30-June |
प्रशासन शहरों के संग अभियान : 24 अप्रेल से 30 जून तक नगरीय निकायों में दो दिवसीय शिविरों का होगा आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 20 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 24 अप्रेल से 30 जून तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए जिले में नगरीय निकायवार प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनमें जालोर नगर परिषद के जालोर उपखण्ड अधिकारी, भीनमाल नगरपालिका के लिए भीनमाल उपखण्ड अधिकारी, रानीवाड़ा न.पा. के लिए रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी व सांचौर न.पा. के लिए सांचौर उपखण्ड अधिकारी को शिविर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं वही जालोर नगर परिषद के लिए नगर परिषद आयुक्त, नगरपालिका भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर के लिए संबंधित अधिशाषी अधिकारी को सहायक शिविर प्रभारी नियुक्त किया गया हैं।
जालोर नगर परिषद का शिविर कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रमानुसार जालोर नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड सं. 1 के लिए 24 व 25 अप्रेल, वार्ड सं. 2 के लिए 26 व 27 अप्रेल, वार्ड सं. 3 के लिए 28 व 29 अप्रेल, वार्ड सं. 4 के लिए 1 व 2 मई एवं वार्ड सं. 5 के लिए 3 व 4 मई को वैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, वार्ड सं. 6 के लिए 5 व 6 मई को, वार्ड सं. 7 के लिए 8 व 9 मई, वार्ड सं. 8 के लिए 10 व 11 मई, वार्ड सं. 9 के लिए 12 व 13 मई एवं वार्ड सं. 12 के लिए 15 व 16 मई को सामुदायिक भवन लाल पोल के अंदर जालोर में, वार्ड सं. 10 के लिए 17 व 18 मई, वार्ड सं. 11 के लिए 19 व 20 मई, वार्ड सं. 13 के लिए 26 व 24 मई, वार्ड सं. 14 के लिए 25 व 26 मई, वार्ड सं. 15 के लिए 29 व 30 मई एवं वार्ड सं. 16 के लिए 31 मई व 1 जून को महिला पुलिस थाना जालोर में, वार्ड सं. 17 व 18 के लिए 2 व 3 जून, वार्ड सं. 19 व 20 के लिए 5 व 6 जून एवं वार्ड सं. 21 व 22 के लिए 7 व 8 जून को नगर परिषद वीरम मंच के आगे जालोर में, वार्ड सं. 23 व 24 के लिए 9 व 10 जून एवं वार्ड सं. 25 व 26 के लिए 12 व 13 जून को भगतसिंह स्टेडियम के अंदर जालोर में, वार्ड सं. 27 व 28 के लिए 14 व 15 जून एवं वार्ड सं. 29 व 30 के लिए 16 व 17 जून को रा.प्रा.विद्यालय मालनाथ की ढाणी जालोर में, वार्ड सं. 31 व 32 के लिए 19 व 20 जून एवं वार्ड सं. 33 व 34 के लिए 21 व 22 जून को रा.उ.मा.विद्यालय रामदेव कॉलोनी जालोर में, वार्ड सं. 35 व 36 के लिए 23 व 24 जून एवं वार्ड सं. 37 व 38 के लिए 26 व 27 जून तथा वार्ड सं. 39 व 40 के लिए 28 व 30 जून को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
भीनमाल नगर पालिका का शिविर कार्यक्रम
इसी प्रकार भीनमाल नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड सं. 13, 14 व 15 के लिए 24 व 25 अप्रेल को अम्बेडकर भवन भीनमाल, वार्ड सं. 22 व 23 के लिए 27 व 28 अप्रेल को संतोषी माता मंदिर प्रांगण भीनमाल, वार्ड सं. 27 व 28 के लिए 1 व 2 मई को पंचायत समिति भीनमाल, वार्ड सं. 11 व 12 के लिए 3 व 4 मई को कपूरेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण भीनमाल, वार्ड सं. 6,7 व 8 के लिए 8 व 9 मई को राजकीय महात्मा गांधी इग्लिश मीडियम स्कूल करडा रोड़ भीनमाल, वार्ड सं. 16 व 17 के लिए 11 व 12 मई एवं वार्ड सं. 18 व 19 के लिए 15 व 16 मई को को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल, वार्ड सं. 20, 21 व 22 के लिए 18 व 19 मई को राजकीय प्रवेशिका विद्यालय संतोषी माता (संस्कृत) भीनमाल में, वार्ड सं. 25 व 26 के लिए 23 व 24 मई को नगर पालिका परिसर भीनमाल, वार्ड सं. 4 व 5 के लिए 25 व 26 मई को राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल करड़ा रोड़ भीनमाल, वार्ड सं. 9 व 10 के लिए 29 व 30 मई को राजकीय प्राथमिक विद्यालय हनुमान कॉलोनी भीनमाल, वार्ड सं. 29 व 30 के लिए 1 व 2 जून को नगरपालिका परिसर भीनमाल, वार्ड सं. 20, 21 व 24 के लिए 4 जून को राजकीय प्रवेशिका विद्यालय संतोषी माता (संस्कृत) भीनमाल, वार्ड सं. 31 व 32 के लिए 5 व 6 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल, वार्ड सं. 33 व 34 के लिए 8 व 9 जून को राजकीय विद्यालय जगजीवनराम कॉलोनी भीनमाल, वार्ड सं. 35 व 36 के लिए 12 व 13 जून एवं वार्ड सं. 37 व 38 के लिए 15 व 16 जून को नगर पालिका परिसर भीनमाल, वार्ड सं. 39 व 40 के लिए 19 व 20 जून को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल, वार्ड सं. 1 व 2 के लिए 22 व 23 जून को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अस्पताल रोड़ भीनमाल एवं वार्ड सं. 3 के लिए 26 व 27 जून को संतोषी माता मंदिर प्रांगण भीनमाल में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
रानीवाड़ा नगर पालिका का शिविर कार्यक्रम
रानीवाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड सं. 1 के लिए 24 व 25 अप्रेल को राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय देवपुरा, वार्ड सं. 2 के लिए 27 व 28 अप्रेल को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी, वार्ड सं. 3 के लिए 1 व 2 मई को वाल्मीकि आश्रम के पास बाई पास रोड़ रानीवाड़ा, वार्ड सं. 4 के लिए 3 व 4 मई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा, वार्ड सं. 5 के लिए 8 व 9 मई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नट कॉलोनी रानीवाड़ा, वार्ड सं. 6 के लिए 11 व 12 मई को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपुरा, वार्ड सं. 7 के लिए 15 व 16 मई को को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीवाड़ा, वार्ड सं. 8 के लिए 18 व 19 मई एवं वार्ड सं. 9 के लिए 23 व 24 मई को महालक्ष्मी मंदिर आखरिया चौक डूंगरी रोड़, वार्ड सं. 10 के लिए 25 व 26 मई को खेड़ा हनुमानजी मंदिर मेघवालों का वास, वार्ड सं. 11 के लिए 29 व 30 मई, वार्ड सं. 12 के लिए 1 व 2 जून, वार्ड सं. 13 के लिए 5 व 6 जून, वार्ड सं. 14 के लिए 8 व 9 जून, वार्ड सं. 15 के लिए 12 व 13 जून एवं वार्ड सं. 16 के लिए 15 व 16 जून को को रामदेवजी मंदिर डूंगरी रोड़, वार्ड सं. 17 के लिए 19 व 20 जून, वार्ड सं. 18 के लिए 22 व 23 जून, वार्ड सं. 19 के लिए 26 व 27 जून एवं वार्ड सं. 20 के लिए 28 व 30 जून को पुराना ग्राम पंचायत भवन, पंचायत समिति के सामने रानीवाड़ा में शिविर आयोजित होंगे।
सांचौर नगर पालिका का शिविर कार्यक्रम
इसी प्रकार सांचौर नगरपालिका क्षेत्र में वार्ड सं. 1 व 2 के लिए 24 व 25 अप्रेल को शिव मंदिर शोभाला का गोलिया, वार्ड सं. 3 व 4 के लिए 27 व 28 अप्रेल को नगरपालिका परिसर सांचौर, वार्ड सं. 5 व 6 के लिए 1 व 2 मई को फायर स्टेशन, वार्ड सं. 7 व 8 के लिए 4 व 5 मई को गोगाजी मंदिर चौक, वार्ड सं. 9 व 10 के लिए 8 व 9 मई को नर्मदा कॉलोनी डाक बंगला, वार्ड सं. 11 व 12 के लिए 11 व 12 मई को हिंगलाज नगर हनुमान मंदिर, वार्ड सं. 13 व 14 के लिए 15 व 16 मई को नेहरू रंगमंच, वार्ड सं. 15 व 16 के लिए 18 व 19 मई को नगर पालिका परिसर सांचौर, वार्ड सं. 17 व 18 के लिए 23 व 24 मई को इन्द्रा वाचनालय, वार्ड सं. 19 व 20 के लिए 29 व 30 मई को सुभाष बालोद्यान, वार्ड सं. 21 व 22 के लिए 1 व 2 जून को माहेश्वरी समाज न्याति नोहरा, वार्ड सं. 23 व 24 के लिए 5 व 6 जून को माखुपुरा स्कूल, वार्ड सं. 25 व 26 के लिए 8 व 9 जून को विवेक स्कूल के पास, वार्ड सं. 27 व 28 के लिए 12 व 13 जून को दादावाड़ी माजीसा मंदिर, वार्ड सं. 29 व 30 के लिए 15 व 16 जून, वार्ड सं. 31 के लिए 19 व 20 जून एवं वार्ड सं. 32 के लिए 22 व 23 जून को प्रजापत धर्मशाला, वार्ड सं. 33 के लिए 26 व 27 जून को रामदेव मंदिर मोचियों का वास एवं वार्ड सं. 34 व 35 के लिए 28 व 30 जून को आशापूर्णा कॉलोनी सांचौर में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
महंगाई राहत कैंपों में आमजन को मंहगाई से मिलेगी राहत - People will get relief from inflation in inflation relief camps
-------------------------------------------------------------------------
महंगाई राहत कैंपों में योजनाओं के लाभ के लिए लाभार्थियों का होगा रजिस्ट्रेशन - mahangaee raahat kaimpon mein yojanaon ke laabh ke lie laabhaarthiyon ka hoga rajistreshan
राज्य के संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जिले में प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय शिविरों के दौरान महंगाई राहत के विशेष काउंटर लगाए जाएंगे इसके साथ ही जिले में 50 स्थाई महंगाई राहत कैंपों का भी आयोजन किया जायेगा। महंगाई राहत कैंपों में गैस सिलेण्डर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण स्वरोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रोजगार) के रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन व पॉलिसी किट वितरण किया जायेगा।
कोई भी लाभार्थी कहीं पर भी पंजीयन करवा सकेगा
प्रशासन गाँवों के संग अभियान प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों एवं 50 स्थाई महंगाई राहत कैंपों में कोई भी लाभार्थी कही भी पंजीयन करवा सकता हैं। अभियान की अवधि के दौरान पंजीयन करवाने पर लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि से लाभ मिलेगा, चाहे वह लाभार्थी इस अवधि के दौरान कभी भी अपना पंजीयन करवाएं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें