मोदरान मे गौ माता की प्रतिमा लगाने के लिए हुआ भुमि पुजन - JALORE NEWS
Bhoomi-Pujan-was-done-to-install-the-statue-of-mother-cow-in-the-field |
मोदरान मे गौ माता की प्रतिमा लगाने के लिए हुआ भुमि पुजन - JALORE NEWS
जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 14 अप्रैल 2023 ) स्थानीय गांव के आखरीया हनुमानजी मंदिर के सामने गौ माता की प्रतिमा लगाने के लिए कई ग्राम वासियों व युवाओं के साथ शुक्रवार को सुबह वैदिक मंत्रोचार के साथ पंडीत ललीत त्रिवेदी द्वारा भुमि पुजन कर शिलान्यास किया गया ।
गौ माता की मुर्ति स्थापना की भूमि पूजन के अवसर पर आशापुरी माताजी मंदिर के कोषाध्यक्ष छैलसिंह राठौड़, कैलाश कुमार जोगातर, रुपसिंह राठौड़, पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित ,जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, कैलाश सिंह राजपुरोहित,भरत सिंह जागरवाल, उदयसिंह राजपुरोहित, दिलीप सिंह राठौड़, समन सिंह, ललित त्रिवेदी , अशोक वैष्णव, प्रवीण कुमार
वैष्णव , पुराराम प्रजापत , बुटाराराम मेघवाल, राजूराम मेघवाल, मगाराम सरगरा, व कई ग्रामीण व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस अवसर आशापुरी मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राठौड ने कहा की गाय की प्रतिमा की स्थापना को महत्वपूर्ण बताया और गाय के दूध को अमृत मानते हुये इसका मानव जीवन हेतु स्वास्थ्यवर्धक, पौष्टिकता पूर्ण एवं बच्चों मे मानसिक विकास हेतु उपयोगी बताया और गाय को हर हिन्दू को अपने घर मे पालना चाहिए, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा की गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करना चाहिए गाय के दुध ,दही व घी का उपयोग करने वालो को किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना नही करना पडता है ।
उन्होने बताया गौ माता की प्रतिमा पुर्व मे मोदरान युवा मंडल के युवाओं द्वारा गाव के कई दानदाताओ से चंदा राशि लिखवाया था जिसका उपयोग कोरोना कॉल व काफी लम्बे समय से उपयोग नही हो सका जो अभी शुभ मुहूर्त मे भुमि पुजन कर बहुत जल्दी प्रतिमा लगवाया जाएगा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें