हर्षोल्लास से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई, 10 हजार से अधिक लोग आए रैली में - JALORE NEWS
More-than-100-youth-donated-blood |
100 से अधिक युवाओं ने किया रक्तदान - More than 100 youth donated blood
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अप्रैल 2023 ) भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती 14 अप्रैल 2023 को भीनमाल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान विशाल स्वाभिमान वाहन रैली का आयोजन किया गया।
रैली को भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, डिप्टी सीमा चौपड़ा, सीआई लक्ष्मणसिंह चंपावत, कार्यक्रम संयोजक कालाराम दादालियां, युवा कांग्रेस नेता डॉक्टर रमेश देवासी, अधिवक्ता श्रवणसिंह राठौड़, अध्यक्ष दलाराम काबावत, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल सुखाडिया, पूर्व विधायक प्रत्याशी टीकमाराम भाटी, ठेकेदार ओटाराम मेघवाल व अधिवक्ता दिनेश हिंगडा ने नीली झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी, छात्र-छात्राएं, वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने भाग लिया।
इस दौरान शांति व्यवस्था के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैयार रहा। जगह जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जल पान की व्यवस्था की तथा पुष्प वर्षा की गई। रैली भीलवस्ती नीलकंठ मंदिर के पास से रवाना होकर, सती माता सर्कल, मेघवालों का वास, भादरड़ा चुंगी नाका, हनुमान चौक, जगजीवन राम कॉलोनी, होली चौक, हाई स्कूल रोड़ व महावीर सर्कल होते हुए अंबेडकर सर्कल पहुंची तथा मेघवाल समाज छात्रावास प्रांगण पहुंचकर विसर्जित हुई।
इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे करीब 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर हीरालाल बोहरा, चुन्नीलाल गहलोत, मदनलाल राणा, घेवाराम पारीक, पेंटर दिनेश मौर्य, केवलाराम परमार, सेवानिवर्त प्रधानाचार्य सवाराम वाणिका, शांतिलाल जीनगर, गणपतलाल सुखाडिया, घनश्याम सुखाडिया, डायालाल काबाबत, पारस पारंगी, रेखाराम रोहिन, भानाराम काबावत, शिवशंकर दयाल, ठाकराराम मेघवाल, सुरेश कुमार, हरीश कुमार, अशोक कुमार, ताराराम भाटी, सुरेश हिंगडे सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें