जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 255843 पंजीकरण - JALORE NEWS
![]() |
Camps-will-be-held-in-urban-areas-at-these-places-on-Friday |
चौथे दिन भी महंगाई राहत कैंपों में लाभार्थियों ने उत्साह से करवाया पंजीयन - Beneficiaries got enthusiastically registered in inflation relief camps on the fourth day as well
जालोर ( 27 अप्रैल 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरूवार को जिले में 255843 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का गुरूवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 13 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 255843 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन करवाया गया।
गुरूवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 255843 का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - Beneficiaries received benefits in these schemes
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 43514, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 43514, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 27540, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 33276, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 4635, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 34824, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 22127, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 18605, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 23019 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 4786 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
------------------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत रेवत, हरजी, बावतरा, तड़वा, चितरोड़ी, आलड़ी, सरवाना, बिछावाड़ी, खेजडियाली की ढाणी, सिपाहियों की ढाणी, बिजलिया, सोबडावास तथा फागोतरा तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 2 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 22 व 23 के लिए संतोषी माता मंदिर प्रांगण, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 2 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 व 4 के लिए नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in urban areas at these places on Friday
28 अप्रेल, शुक्रवार को तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 3 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 22 व 23 के लिए संतोषी माता मंदिर प्रांगण, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 2 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 व 4 के लिए नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
---------------------------------------------------
शुक्रवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Friday
जिले में 28 अप्रेल, शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बाकरा रोड़, रोडला, वलदरा, विराणा, बाकरा, फागोतरा, पुनककलां, कोडका, बिजरोल, जेलातरा, हाडेचा, गोमी, खोखा व रंगाला में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
-----------------------
स्थायी कैंप निरंतर जारी - permanent camp continues
जालोर जिले में 50 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
--------------------------------------
महंगाई राहत कैंप में चोपी देवी 8 योजनाओं से हुई लाभांवित, मुख्यमंत्री की फोटो के समक्ष हाथ जोड़कर जताया आभार
रानीवाड़ा पंचायत समिति के मालवाड़ा में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने पर चोपी देवी को कुल 8 योजनाओं का लाभ मिला। जिस पर चोपी देवी ने कैंप में लगे होर्डिंग्स पर लगी राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की फोटो के समक्ष हाथ जोड़कर उनका आभार जताया।
-----------------------------------------------------------
मनोहरलाल को मिला मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का लाभ - Manoharlal got the benefit of Chief Minister's Kamdhenu Insurance Scheme
इसी प्रकार जालोर नगर परिषद में चल रहे महंगाई राहत कैंप में मनोहरलाल पुत्र राणाराम भील को मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत लाभांवित कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें