जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - JALORE NEWS
ADM-and-CEO-inspected-the-camps-and-checked-the-arrangements |
जिला कलक्टर ने शिविरों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - JALORE NEWS
जालोर ( 27 अप्रैल 2023 ) जिला कलक्टर निशान्त जैन द्वारा गुरूवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत हरजी तथा पंचायत समिति आहोर व उम्मेदपुर में स्थायी महंगाई राहत कैंप में पहुँच व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने गुरूवार हरजी में आयोजित शिविर व मोबाईल कैंप एवं पंचायत समिति आहोर व उम्मेदपुर में चल रहे स्थायी महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए।
उन्होंने कैंप स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा सहित जरूरी व्यवस्थाएँ देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैंपों के दौरान अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों का पंजीयन किया जायें। उन्होंने विभागीय हेल्प डेस्क पर पहुँच आवश्यक जानकारी लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी मंछाराम सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाने आए लाभार्थी उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------
एडीएम व सीईओ ने कैंपों का निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएँ - ADM and CEO inspected the camps and checked the arrangements
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने गुरूवार को नगर परिषद जालोर में चल रहे महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड सं. 2 के लिए लगे शिविर में पहुँच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभागीय डेस्क पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के पंजीयन की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। कैंप में उन्होंने लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत के बागोड़ा पं.स. के सोबडावास व बिजलिया में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर स्थल पर छाया, पेयजल, चिकित्सा इत्यादि सुविधाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
------------------------------------------------------------
छोगी देवी को महंगाई राहत कैंप में मिला 9 योजनाओं का लाभ - Chhogi Devi got the benefit of 9 schemes in inflation relief camp
आहोर पंचायत समिति के उम्मेदपुर में आयोजित स्थायी महंगाई राहत कैंप में उम्मेदपुर निवासी छोगी देवी को राज्य सरकार की इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना सहित कुल 9 योजनाओं का लाभ दिया गया।
महंगाई राहत कैंप में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने 9 योजनाओं की लाभार्थी छोगी देवी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें