माली समाज युवा संस्थान आयोजित करेगा खेलकूद प्रतियोगिताएँ - JALORE NEWS
Mali-Samaj-Youth-Institute-will-organize-sports-competitions |
माली समाज युवा संस्थान आयोजित करेगा खेलकूद प्रतियोगिताएँ - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अप्रैल 2023 ) स्थानीय आँम्बलवाव बाबा रामदेव मंदिर में माली समाज युवा संस्थान की बैठक अध्यक्ष मुकेश सुन्देशा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में आगामी समाज के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई । खेल मंत्री ओमप्रकाश सांखला ने बताया कि माली समाज युवा संस्थान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा संस्थान द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता जून माह में आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां हेतु बैठक में चर्चा की गई।
अध्यक्ष मुकेश सुंदेशा ने कहा कि समाज में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भी आवश्यकता है । शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी समाज के युवा आगे बढ़े, इस हेतु युवा संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी।
पूर्व अध्यक्ष किशोर सांखला ने कहा कि समाज का युवा शिक्षा क्षेत्र, खेल क्षेत्र सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर आगे बढ़े । इसी को ध्यान में रखते हुए माली समाज युवा संस्थान द्वारा हर क्षेत्र में समाज के युवाओं को आगे बढ़ने के लिए माली समाज विकास संस्थान हमेशा तैयार रहता है। अशोक परिहार ने कहा कि समाज में हर वर्ग के व्यक्ति को शिक्षा व खेल क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने का अवसर मिलेगा । इस हेतु युवा संस्थान द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता सहित शिक्षा के क्षेत्र में भी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है।
इस दौरान मनोनीत पार्षद सीएल गहलोत, सुरेश परमार, उपाध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, संरक्षक मांगीलाल गहलोत, उपाध्यक्ष अशोक परिहार, मेघराज परमार, ओमप्रकाश सुंदेशा, ओमप्रकाश सांखला, नरपत सांखला, मीठालाल सुंदेशा, अक्षय गहलोत, भारताराम सांखला, मदन सुंदेशा, कैलाश गहलोत, प्रवीण सांखला, महेंद्र परमार, किशोर गहलोत, चेतन गहलोत, माही परमार, राकेश सांखला, जितेंद्र सांखला, भलाराम, ललित गहलोत सहित कई युवा संस्थान के लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें