दादर - भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का मोदरान व मोकलसर स्टेशन पर ठहराव की मांग - JALORE NEWS
![]() |
Demand-for-stoppage-of-Dadar-Bhagat-ki-Kothi-Express-train-at-Maidan-and-Mokalsar-station |
दादर - भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का मोदरान व मोकलसर स्टेशन पर ठहराव की मांग - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर ( 4 अप्रैल 2023 ) मोदरान व मोकलसर कस्बे सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजकर मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर 14807/08 दादर -भगत की कोठी एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव व नई यात्री गाड़ियों को शुरू करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि जोधपुर मंडल के समदड़ी-मोकलसर - जालोर-मोदरान-भीलड़ी रेलखंड के स्टेशनों में सबसे ज्यादा यात्री भार व आय वाले मुख्य स्टेशन मोदरान व मोकलसर भी है। इन स्टेशन के आसपास सैकड़ो गांव व शहरी इलाका है साथ ही कई बडे बडे धार्मिक तीर्थ स्थल भी मौजूद हैं लेकिन ट्रेनो का ठहराव नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही हैं ।
जोधपुर मंडल से आरटीआई से रेलवे वेयर हाउस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गत वर्ष मोकलसर रेलवे स्टेशन पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट पर (3,84,91218) तीन से चार करोड़ के बीच में 2021-22 में आय प्राप्त हुई। वहीं अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के पिछले एक साल के आंकड़ों के अनुसार मोदरान रेलवे स्टेशन पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट की आय (3,20,27231) तीन से चार करोड़ के बीच सालाना हुई थी। पिछले कई सालों से मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर यात्री संगठनो ने रेलवे बोर्ड, महाप्रबंधक जयपुर, मंडल प्रबंधक जोधपुर को अवगत कराने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।
यात्री संगठनों ने प्रमुख रूप से भगत की कोठी दादर एक्सप्रेस 14807/08 का मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाने की मांग की है । ताकी सुबह के समय बीमार मरीजों के लिए गुजरात जाने व आने के लिए यह ट्रेन बहुत अच्छी व फायदेमंद साबित होगी।
साथ ही जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट 22483/84 ट्रेन को मोकलसर स्टेशन पर ठहराव दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पहले इस ट्रेन का मोदरान व मोकलसर रेलवे स्टेशन पर ठहराव था। जिसका जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल व बाडमेर सांसद सही कई राजनेताओ ने भी मांग रखी थी। पड़ोसी राज्य गुजरात में कोरोना से पहले जो ठहराव थे, वो वापिस सभी स्टेशन पर हो गए। है। लेकिन राजस्थान में अभी तक यह आदेश लागू नहीं होने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें