रेलवे स्टेशन पर शीतल पेय जल वितरण व्यवस्था का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
Inauguration-of-soft-drink-water-distribution-system-at-railway-station |
रेलवे स्टेशन पर शीतल पेय जल वितरण व्यवस्था का किया शुभारंभ - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 अप्रैल 2023 ) हितकारी सेवा संस्था द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जल सेवा वितरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लखारा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह सेवा निरन्तर की जा रही है । यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था तथा जल सेवा का कार्य जनरल कोच के लिए विशेष रूप से किया जाता है । कई बार भीड़ होने के कारण स्टेशन पर यात्री जल के लिए ट्रेन से नीचे उतर नही पाते हैं । उसी को ध्यान में रखते हुए हितकारी सेवा संस्था की टीम द्वारा गाड़ी के आने पर कई सदस्य सबसे पहले जनरल कोच की तरफ भागते है और उसमें बैठे यात्रियों को जल प्रदान करते है । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा हितकारी सेवा समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया । शीतल पेय जल वितरण व्यवस्था के शुभारंभ के समय अधिकांश लोगों ने संस्थान के लोगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की तथा इस प्रकार निस्वार्थ भाव से किये जा रहे कार्यों की अनुमोदना करते हुए पूरी टीम को बधाईयाँ एवं शुभकामनाएं दी ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि हितकारी सेवा समिति द्वारा आयोजित जल वितरण व्यवस्था के शुभारंभ समारोह में पूराराम चौधरी, प्रेमराज बोहरा, नकुल यातायात निरीक्षक, अशोक चौधरी स्टेशन अधीक्षक, माणकमल भंडारी, संजीव माथुर, अक्षय बोहरा, नरेश अग्रवाल, श्रवणसिंह राव, अशोक सिंह चंपावत, संदीप देसाई, महेंद्र वैष्णव, जबराराम भाटी, जगदीश प्रसाद रामावत, शैतानसिंह भाटी, शेखर व्यास, भरत भोजाणी, महेंद्र सोलंकी, जुठाराम भाटी, श्याम खेतावत, नरपत लंगर, सुरेश सोनी, मीठालाल जांगिड़, सतीश सेन, दिनेश भट्ट, सुरेश सोनी, अर्जुनकुमार माहेश्वरी, दिनेश माहेश्वरी, बस्तीमल लखारा, रामलाल लखारा, मांगीलाल सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
हितकारी सेवा समिति के सचिव कपिल रामावत, कोषाध्यक्ष महिपाल सेन, रमेश जीनगर, जितेंद्र सोनगरा, मदन जैन, विनोद लखारा, हितेश जोशी, सागर सेन, जानकीदास, प्रवीण सांखला, संजय सुखाड़िया, प्रवेश लखारा, दीपक राठौड़, मोंटू लखारा, खुशाल सेन, प्रशांत सेन, रोहित वैष्णव, गोविंद सुखाड़िया, नरेश लखारा, आजाद भाटी, अर्जुनपुरी, हार्दिक बोहरा सहित कई सदस्य मौजूद रहे ।
प्याऊ का भी किया शुभारंभ
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्थानीय जुझांणी बस स्टैंड पर गोस्वामी युवा टीम द्वारा प्याऊ का उद्घाटन किया गया ।
इस अवसर पर रमेश गोस्वामी ने बताया कि जल सेवा नारायण सेवा के बराबर है । उल्लेखनीय है कि जुझांणी बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ जमा रहती है । जिन्हें पेय जल सुविधा के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता है । इसी को ध्यान में रखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी शीतल पेय जल वितरण व्यवस्था के लिए प्याऊ का भी शुभारंभ किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें