जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना - JALORE NEWS
The-medical-department-team-checked-the-health of-the-people-at-the-picket-site |
चिकित्सा विभाग की टीम ने धरना स्थल पर लोगों का स्वास्थ्य जांचा - The medical department team checked the health of the people at the picket site -
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 4 अप्रैल 2023 ) जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन धरने पर सांवलाराम देवासी, जयसिंह राव, भरतसिंह राव, हिमताराम सैन, भवानी शर्मा, महेंद्र सोलंकी, सुरेश वोरा, परमेश सोनी, सागर मराठा, राजू भाई प्रजापत, मयंक दवे एवं नारायण घांची अनशन पर रहे । भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सभी लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
धरने को संबोधित करते हुए सांवलाराम देवासी ने कहा कि हाल ही में राजस्थान में 19 नए जिलों की घोषणा की है । लेकिन इसमें भीनमाल को वंचित रखा गया है। टिकमसिंह राणावत ने कहा कि भीनमाल भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र की दृष्टि से अनुकूल परिस्थितियों के हिसाब से सही है । इसके बावजूद भी भीनमाल को जिला नहीं बनाया गया। जयसिंह राव ने कहा कि जब तक भीनमाल को जिला बनाने की घोषणा नहीं की जाती, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा ।
इस अवसर पर स्वामी दिव्यस्वरूपदास, सतीश सैन, रजनीकांत वैष्णव, विक्रमसिंह लोल, सी पी सोनी, गोविंद सोनी सहित कई लोग उपस्थित रहें। मंगलवार सुबह धरना स्थल पर चिकित्सा विभाग की टीम ने पहुंचकर अनशन व धरना करने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच की । भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल जयपुर में रामलुभाया अध्यक्ष जिला गठन एवं आंकलन कमेटी, पुखराज पाराशर अध्यक्ष जन अभाव अभियोग निराकरण समिति से हीरालाल बोहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर मिला ।
कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया से भीनमाल को जिला बनाने की राजस्व, वस्तुस्थिति, भौगोलिक, सामरिक, ऐतिहासिक, पिछड़ा क्षेत्र ओर पुरानी मांग से भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के हीरालाल बोहरा समेत छह सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जिसमें नरेश अग्रवाल, अध्यक्ष, एडवोकेट अशोकसिंह ओपावत, एडवोकेट सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शंभूसिंह राठौड़, आसुराम देवासी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस रामलुभाया कमेटी अध्यक्ष से मिल कर वस्तु स्थिति से अवगत करवाया । जिस पर कमेटी अध्यक्ष रामलुभाया ने भीनमाल को जिला बनाने के संबंध में प्रतिवेदन को गौर से देख कर आश्वासन दिया कि कमेटी भीनमाल को जिला बनाने के संबंध में सकारात्मक रूप से विचार करेगी। सरकार के बुलावे पर भीनमाल को जिला घोषित करने की मांग को लेकर समिति के सदस्य शेखर व्यास, श्रवणसिंह राव, हीरालाल माली, भरतसिंह भोजानी, शैतानसिंह भाटी, पुखराज बगोटी, नरिंगाराम पटेल, प्रवीण एम दवे, चिन्टूसिंह ईरानी, राहुल सैन जयपुर साथ गये ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें