जालौर पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा : 363 बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ, शराब और वाहन किये जप्त - JALORE NEWS
![]() |
Illegal-drugs-liquor-and-vehicles-seized-after-arresting-363-miscreants |
जालौर पुलिस का बदमाशों पर शिकंजा : 363 बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ, शराब और वाहन किये जप्त - JALORE NEWS
जालोर ( 4 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के जालोर जिला में पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन शिकंजा अभियान के अंतर्गत जिलेभर में कार्रवाई कर कुल 363 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध शराब, मादक पदार्थ के साथ वाहन जब्त किए हैं।
एसपी डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और आईजी रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार ऑपरेशन शिकंजा अभियान के तहत जिले में राज्य, रेंज और जिला स्तरीय हार्डकोर अपराधी, टॉप टेन में चयनित अपराधी, एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधी, बजरी खनन में वांछित सक्रिय गिरोह तथा शराब तस्करी, नकल गिरोह आदि में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश मिले।
इस अभियान के लिए एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया व दशरथ सिंह के सुपरविजन एवं सीओ रतनाराम देवासी, सीमा चोपड़ा, शंकरलाल व रूप सिंह और भीनमाल थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में जिले के समस्त एसएचओ समेत 318 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 56 टीमें गठित कर अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 137 गिरफ्तारी वारंटी, 46 स्थाई वारंटी, 23 विभिन्न प्रकरणों में वांछित आरोपी, 13 वांछित हिस्ट्रीशीटर, दो शराब तस्करी में वांछित आरोपी तथा धारा 151 व 107 सीआरपीसी में 142 कुल 363 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
छापामार कार्रवाई में यह बरामद हुआ
इस कार्रवाई में 63 बोतल बीयर, अंग्रेजी शराब, 764 देसी शराब के पव्वे, 9 लीटर अवैध हथकड़ी शराब, 1 किलो 150 ग्राम अफीम का दूध, 16 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त, 1.05 ग्राम स्मैक और 16 वाहन एमवी एक्ट में जब्त किए गए। एनडीपीएस एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज किए गए और 83 वाहनों को 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें