गौतम बुद्ध स्वयं सहायता समूह का गठन, अनिता भाटी बनी अध्यक्ष - JALORE NEWS
Formation-of-Gautam-Buddha-Self-Help-Group-Anita-Bhati-became-the-President |
गौतम बुद्ध स्वयं सहायता समूह का गठन, अनिता भाटी बनी अध्यक्ष - JALORE NEWS
भीनमाल ( 28 अप्रैल 2023 ) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान सरकार एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद जयपुर के मार्गदर्शन में खानपुर में महिलाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
कम्यूनिटी रिचोर्स बुक कीपर एवम् मार्गदर्शिका कविता एवं लीला ने राजस्थान ग्रामीण ग्रामीण विकास परियोजना एवं स्वयं सहायता समूह के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा की यह योजना राजस्थान के ग्रामीण लोगों में रहने वाली महिलाओं को रोजगार की दिशा में लाभ प्रदान करती है।
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य गांव की गरीब महिलाओं को गरीबी रेखा से ऊपर उठाना है! इस योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सहायता देना है, जिससे महिलाएं लघु कार्य कर सके।
इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने गौतम बुद्ध राजीविका स्वयं सहायता समूह खानपुर के गठन की बात कही। इस अवसर अनिता भाटी पत्नी टीकमाराम भाटी को गौतम बुद्ध राजिविका स्वयं सहायता समूह की निर्विरोध अध्यक्ष, कमलादेवी पत्नी गोविंदराम को कोषाध्यक्ष एवं अनितादेवी पत्नी श्रवणकुमार को सचिव नियुक्त किया गया।
मीडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने बताया की कमलादेवी पत्नी ताराराम भाटी, भमरीदेवी पत्नी दिनेशकुमार, सुबटीदेवी पत्नी वरदाराम भाटी, सूटीदेवी पत्नी लाखाराम, शारदादेवी पत्नी नरपतराम, हंजादेवी पत्नी प्रतापराम, गजरोदेवी पत्नी रमेश कुमार, गंगादेवी पत्नी महेंद्र कुमार चंपादेवी पत्नी पारसाराम को सदस्य नियुक्त किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें