जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 319185 पंजीकरण - JALORE NEWS
paanchave-din-bhee-mahangaee-raahat-kaimpon-mein-panjeekaran-karavaane-ke-lie-badee-sankhya-mein-pahunche-laabhaarthee |
जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 319185 पंजीकरण - JALORE NEWS
जालोर ( 28 अप्रैल 2023 ) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन रूचि ले रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में 319185 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जालोर जिले में महंगाई राहत कैम्पों का शुक्रवार को आयोजन किया गया। 50 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 14 एवं नगर निकाय क्षेत्र में 4 शिविर आयोजित किया गया। इनमें 319185 लाभार्थियों द्वारा राज्य सरकार की महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
------------------------------------------
इन योजनाओं में लाभार्थियों ने प्राप्त किया लाभ - in yojanaon mein laabhaarthiyon ne praapt kiya laabh
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 54377, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 54377, इंदिरा गाँधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए 31970, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 41554, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 5916, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 43445, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 28594, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 23996, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 29416 एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 5540 लाभार्थियों का पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
--------------------------------
आज यहां आयोजित किए गए शिविर - Camps held here today
शुक्रवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बाकरा रोड़, रोडला, वलदरा, विराणा, बाकरा, फागोतरा, पुनककलां, कोडका, बिजरोल, जेलातरा, हाडेचा, गोमी, खोखा व रंगाला में तथा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 3 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में, भीनमाल नगरपालिका के वार्ड सं. 22 व 23 के लिए संतोषी माता मंदिर प्रांगण, रानीवाड़ा नगरपालिका के वार्ड सं. 2 के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय कोट की ढाणी एवं सांचौर नगरपालिका के वार्ड सं. 3 व 4 के लिए नगरपालिका परिसर सांचौर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंपों का आयोजन हुआ साथ ही निर्धारित 50 स्थानों पर स्थायी महंगाई राहत कैंप आयोजित हुए।
-------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे शहरी क्षेत्र में शिविर - shanivaar ko in sthaanon par lagenge shaharee kshetr mein shivir
29 अप्रेल, शनिवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जालोर नगरीय परिषद के वार्ड सं. 3 के लिए बैद्यनाथ महादेव मंदिर जालोर में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईल कैंप का आयोजन किया जायेगा।
--------------------------------------------------
शनिवार को इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शिविर - Camps will be held in rural areas at these places on Saturday
जिले में 29 अप्रेल, शनिवार को प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत बाकरा रोड़, रोडला, वलदरा, विराणा, बाकरा, पुनककलां, कोडका, बिजरोल, जेलातरा, हाडेचा, गोमी, खोखा व रंगाला में शिविर व महंगाई राहत के मोबाईप कैंप आयोजित होंगे।
------------------------
स्थायी कैंप निरंतर जारी - sthaayee kaimp nirantar jaaree
जालोर जिले में 50 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
----------------------------------------------------------------
गोमती देवी ने 6 योजनाओं का लाभ पाने की खुशी में मुख्यमंत्री का जताया आभार - gomatee devee ne 6 yojanaon ka laabh paane kee khushee mein mukhyamantree ka jataaya aabhaar
सांचौर पंचायत समिति की बिजरोल ग्रा.पं. में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान गोमती देवी को 6 योजनाओं से लाभांवित किया गया।
कैंप के दौरान गोमती देवी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने पर उन्हें राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभांवित किया जाकर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
गोमती देवी ने महंगाई राहत कैंप के दौरान इन सभी योजनाओं को लाभ पाने की खुशी में राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।
-----------------------------------------------------------------
कैंप में मुमताज बानो 6 व नाजू देवी को 8 योजनाओं से हुई लाभांवित - kaimp mein mumataaj baano 6 va naajoo devee ko 8 yojanaon se huee laabhaanvit
इसी प्रकार आहोर पंचायत समिति की वलदरा में आयोजित शिविर व महंगाई राहत कैंप के दौरान लाभार्थी मुमताज बानो को 6 योजनाओं व नाजू देवी को 8 योजनाओं से लाभांवित किया गया जिससे उनके चेहरे पर महंगाई से राहत की मुस्कान आ गई।
------------------------------------------------------
रेवत देवी व सलोकी देवी विभिन्न योजनाओं से हुई लाभांवित - revat devee va salokee devee vibhinn yojanaon se huee laabhaanvit
भीनमाल पंचायत समिति की फागोतरा ग्रा.पं. में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान रेवत देवी व सलोकी देवी द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें