शिविर मे आपसी सहमति से बंटवाड़ा होने से वृद्धा ओखी देवी का जमीन विवाद सुलझा - JALORE NEWS
![]() |
The-land-dispute-of-old-woman-Okhi-Devi-was-resolved-due-to-mutual-consent-in-the-camp. |
शिविर मे आपसी सहमति से बंटवाड़ा होने से वृद्धा ओखी देवी का जमीन विवाद सुलझा - JALORE NEWS
जालोर ( 28 अप्रैल 2023 ) प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत चितलवाना पंचायत समिति की हाडेचा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान आपसी सहमति से कृषि भूमि का बंटवाड़ा होने से वृद्धा ओखी देवी का बरसो पुराना जमीन का विवाद सुलझ गया।
शिविर प्रभारी चितलवाना उपखण्ड अधिकारी हनुमानाराम के समक्ष वृद्धा ओखी देवी ने प्रस्तुत होकर बताया कि उसकी आमली ग्राम में कृषि भूमि आई हुई किन्तु बंटवाड़ा नहीं होने के कारण हर बार काश्तकारी के समय विवाद बना रहता है, इसलिए भूमि का बंटवाड़ा किया जावें। शिविर प्रभारी ने तुरन्त राजस्व रिकॉर्ड का अवलोकन कर सभी सह खातेदारों से मध्य चल रहे रास्ता संबंधी विवाद को लेकर समझाईश की गई तथा बंटवाड़े से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई। सभी खातेदारों के सहमत होने पर तहसीलदार से बंटवाड़ा प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति करने के साथ नामान्तकरण किया गया तथा ओखी देवी सहित सभी खातेदारों को अलग-अलग खातों की जमाबंदी प्रतिलिपि प्रदान की गई।
शिविर के दौरान जमीन का बंटवाड़ा होने से खुश वृद्धा ओखी देवी व सह खातेदारों ने राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की सराहना की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें