प्रदेशाध्यक्ष मीणा का माला व साफा द्वारा किया भव्य स्वागत - JALORE NEWS
Grand-welcome-of-State-President-Meena-by-Garland-and-Safa |
प्रदेशाध्यक्ष मीणा का माला व साफा द्वारा किया भव्य स्वागत - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 19 अप्रैल 2023 ) जालोर अनुसूचित जाति, जनजाति विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा के यहां आने पर सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति, जनजाति वर्गो द्वारा उनका साफा एवं माला द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, जनजाति विकास परिषद के जिलाध्यक्ष अजय चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन भी हुआ । प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो समाज में चल रहा है, नशा उसको बंद किया जाये एवं शिक्षा पर जोर दिया जाये, तभी समाज का विकास होगा। उन्होंने संगठन के हितार्थ दलित समाज के उत्थान एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई गई जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। अनुसूचित जाति, जनजाति के कई लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे ।
बैठक में लाखाराम विरास, गुलाबचन्द बामणिया, भंवरलाल लखावत जिलाध्यक्ष मेघवंश अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालोर, मोहनलाल बिशनगढ़, अचलाराम पिजोपुरा, जैसाराम विरास, भीखाराम धानसा, सोनाराम केशवना, कालूराम मेघवाल, टिकमाराम मेघवाल देबावास, छगनलाल आर्य, जोगाराम मीणा सहित कई अनुसूचित जाति, जन जाति के समाज बन्धु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें