जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Meeting-of-District-Water-and-Sanitation-Mission-concluded |
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 19 अप्रैल 2023 ) जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक मे अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने सीलू-जैसला-भाटकी परियोजना में 10, डीआर परियोजना में 7 एवं ईआर परियोजना में 145 उच्च जलाशय बनाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे इन उच्च जलाशयों से जुडने वाले ग्रामों में नर्मदा पेयजल की सप्लाई प्रेशर के साथ हो सकें।
डीडब्ल्यूएसएम के सदस्य सचिव अधीक्षण अभियंता पीएचईडी ताराचंद कुलदीप ने जल जीवन मिशन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में नर्मदा परियोजना के डीआर, ईआर, सीलू जैसला भाटकी में लगभग 5500 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं जिसमें सीलू जैसला भाटकी के अंतर्गत 43.87 कि.मी. डीआई पाईप एवं 794.46 किमी एचडीपीई पाईप, डीआर प्रोजेक्ट के अंतर्गत 13.34 कि.मी. डीआई व 3618.18 किमी एचडीपीई पाईप तथा ईआर प्रोजेक्ट में 214.78 कि.मी. डीआई व 812.04 किमी एचडीपीई पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है।
उन्होंने जानकारी दी की गर्मी के मौसम में जिन क्षेत्रों में पेयजल उपलब्धता की आवश्यकता होगी, वहाँ पर टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ओटीएमपी प्रोजेक्ट में 15 परियेजनाओं के 22 गांवो के लिए कुल लक्ष्य 13663 नल कनेक्शन के लिए 12 परियोजनाओं को पूर्ण कर 19 गांवो में 10346 नल कनेक्शन जोड दिये गये है। इन गॉवों में शेष रही नल कनेक्शन के लिए रिवाईज्ड प्लान बनाकर स्वीकृति हेतु भेजा गया है। बैठक के दौरान आईएसए के सहायक गतिविधि कार्यो की समीक्षा भी की गई।
बैठक में उप वन संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियंता अरूण कुमार आमेटा, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता त. स.नारायणलाल सुथार, चिकित्सा विभाग से डॉ दीपक गोयल, शिक्षा अधिकारी शांतिलाल दवे, जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अधिकारी सुनील रतनानी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक आर.बी. सिंह, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक गणपतलाल, खनिज अभियंता राजेन्द्र चौधरी, पीएचईडी वृत के अधिशाषी अभिंयता दिलीप गोपलानी, पीएचईडी खण्ड जालोर के अधिशाषी अभियंता एस.बी. बैरवा, परियोजना वृत सांचौर के अधिशाषी अभियंता त.स. जितेन्द्र त्रिवेदी, पीएचईडी परियोजना खण्ड सांचैर के अधिशाषी अभिंयता आर.एन. यादव, डीएसयू के जिला सलाहकार धर्मेन्द्र दुबे, दीपक कुमार, आईएसए गोपीचंद मीणा व डीपीएमयू से शिवांशु मिश्रा व मोहित सिंह उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें