प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 24 अप्रेल से 30 जून तक होंगे शिविर - JALORE NEWS
![]() |
Two-day-camps-will-be-organized-at-Gram-Panchayat-headquarters |
ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दो दिवसीय शिविरों का होगा आयोजन - Two-day camps will be organized at Gram Panchayat headquarters
जालोर ( 19 अप्रैल 2023 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत जिले की ग्राम पंचायतों में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 24 व 25 अप्रेल को भागली सिंधलान, पादरली, कंवला, थलवाड,़ थोबाऊ, रामसीन, करडा, खारा, रणोदर, सिवाड़ा, नांदिया व गुन्दाऊ, 26 व 27 अप्रेल को रेवत, हरजी, वालेरा, तडवा, चितरोडी, आलड़ी, सरवाना, बिछावाड़ी, खेजडियाली, सिपाहियों की ढाणी, बिजलिया व सोबडावास, 27 व 28 अप्रेल को फागोतरा, 28 व 29 अप्रेल को बाकरा रोड़, रोडला, वलदरा, विराणा, बाकरा, पुनगकलां, कोड़का, बिजरोल, जेलातरा, हाडेचा, गोमी, खोखा व रंगाला, 1 व 2 मई को चूरा, भंवरानी, बाला, रेवतड़ा, बैरठ, पुनासा, मांडोली, वणधर, चाटवाड़ा, पहाड़पुरा, डबाल, 2 व 3 मई को विरावा व मेधावा, 3 व 4 मई को डूडसी, रायथल, नोसरा, ओटवाला, दांतीवास, सींकवाड़ा, कुडा, अचलपुर, कोड, 4 व 5 मई को जोधावास, ईटादा, जैसावास, 5 व 6 मई को दीगांव, वेडिया, बावड़ी, सिराणा,
डाबली, करवाड़ा, दांतवाड़ा, सांकड व लाछीवाड, 8 व 9 मई को सिवणा, भैंसवाड़ा, अजीतपुरा, तेजा की बेरी, सांगाणा, नोहरा, तातोल, भादरूणा, भाटकी, चैनपुरा, लाखनी, कोटड़ा व मौखातरा, 10 व 11 मई को सियाणा, चांदराई, पांचोटा, सुराणा, निम्बावास, पावली, सिलासन, गोलासन, विरोल, आकोली व खिरोड़ी, 11 व 12 मई को मोरसीम व नई मोरसीम, 12 व 13 मई को बादनवाड़ी, चौराऊ, ऐलाना, गजीपुरा, जाखड़ी, धानोल, हरियाली, डांगरा, सुराचंद, सुथड़ी, 15 व 16 मई को देबावास, कवराड़ा, भूति, आसाणा, माण्डवला, भागलभीम, सावीधर, हाडेतर, मेडाजागीर, राउता, नवापुरा व भाटीप, 16 व 17 मई को केरिया, 17 व 18 मई को सांकरणा, चरली, दयालपुरा, तुरा, उम्मेदाबाद गोल, जुंजाणी, जसवंतपुरा, मेडा, तावीदर, सुरावा व दुगावा, 18 व 19 मई को देवड़ा, निम्बाउ व बाली, 19 व 20 मई को ऊण, चवरछा, थांवला, बावतरा, डांगरा, कलापुरा, कागमाला, जाखल, करावडी, 23 व 24 मई को नारणावास, आईपुरा, सुगालिया जोधा, पोषाणा, सांफाड़ा, नरता, गजापुरा, मालवाड़ा, सुरजवाड़ा, जानवी, काछेला, भालनी व पांचला, 25 व 26 मई को बागरा, खेतलावास, आलवाड़ा, कोरा, धामसीन,
बामनवाड़ा, दूठवा, धुम्बडिया व राजीव नगर, 26 व 27 मई को रामा, 27 व 28 मई को मडगांव व आलासन, 29 व 30 मई को नून, नोरवा, जीवाणा, जालमपुरा, दासपां, आजोदर, जोडवास, धमाणा, कारोला, डूंगरी, सेसावा, नरसाणा व डूंगरवा, 30 व 31 मई को डोरडा, 31 मई व 1 जून को आकोली, बांकली, कोमता, भागलसेफ्टा, पलादर, प्रतापपुरा, गुडाहेमा, डऊकियों एवं साहू की ढाणी, कुका, नया वाड़ा व सेवाड़ा, 1 व 2 जून को चांदूर में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इसी प्रकार 2 व 3 जून को बिबलसर, घाणा, देताकलां, गांग, धानता, चौरा, खासरवी व केसूरी, 5 व 6 जून को चांदणा, भोरड़ा, उनड़ी, बोरटा, बूगांव, सुथाना, भड़वल व वाडाभाडवी, 6 व 7 जून को परावा, 7 व 8 जून को रायपुरिया, डोडियाली, उम्मेदपुर, विशाला, सरथला, थूर, बावरला, दांतिया, 8 व 9 जून को डूंगरी, भीमगुड़ा व सेवड़ी, 9 व 10 जून को देच्छु, कांबा, चुण्डा, भुण्डवा, आंवलोज, मुडतरासिली, नैनोल व कुडा, 12 व 13 जून को गोदन, बिठूडा, निम्बला, बालवाड़ा, तालियाणा, कोटकास्तां, सोमता, आखराड़, पालड़ी सोलंकियान, किलवा, डावल, सांगड़वा व जेरण, 14 व 15 जून को देवकी, पावटा, सेदरिया, बालोतान, नरसाणा, पांथेड़ी, भरूडी, पंसेरी, जोरादर, जेतु, कावतरा, पुर व दांता, 15 व 16 जून को रानीवाड़ा खुर्द, 16 व 17 जून को लेटा, पांथेड़ी, तवाव, होथीगांव, रामपुरा व लुणावास, 18 व 19 जून को मेडा उपरला, 19 व 20 जून को गुडा बालोतान, अगवरी, तिलोड़ा, खानपुर, राजपुरा, बड़गांव,
रामपुरा, पमाणा व राह, 20 व 21 जून को टांपी, 21 व 22 जून को सामुजा, शंखवाली, दादाल, बिशनगढ़, सेरणा, पूरण व सेडिया, 22 व 23 जून को जालेराखुर्द, झाब व कालेटी, 23 व 24 जून को ओडवाडा, मेंगलवा, तीखी, रोपसी, जोडवाड़ा व सरनाऊ, 25 व 26 जून को सांथू, बासडा धनजी, 26 व 27 जून को भाद्राजून, धानसा, अरणाय व बागोड़ा, 27 व 28 जून को सामतीपुरा, केशवणा, सायला, दांतलावास व चितलवाना, 28 व 29 जून को मोदरा, 29 व 30 जून को आहोर, राजीकावास, रतनपुर व मैत्रीवाड़ा में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत कैंपों का भी आयोजन किया जायेगा। शिविरों के दौरान पूर्व में आयोजित अभियान के दौरान शामिल राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों के साथ-साथ नामांतकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबंधन संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, धारा 136 से संबंधित प्रकरण, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद एवं सीमा व रास्ते संबंधी मामले, एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणा इत्यादि कार्यों का निस्तारण किया जायेगा।
------------------------------------------------------------------------
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के शिविरों में लगेंगे महंगाई राहत कैंप के काउंटर
अभियान के तहत आयोजित शिविरों के दौरान महंगाई राहत कैंपों के विशेष काउंटर लगाए जाऐंगे जिन पर गैस सिलेण्डर योजना व मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट व कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट कार्ड वितरण, महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण स्वरोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस रोजगार) के रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रूपये पेंशन प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व रिवाइज्ड पीपीओ ऑर्डर वितरण, पालनहार योजना की बढ़ी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपये एवं 1500 रूपये प्रतिमाह के लिए रजिस्ट्रेशन व संशोधित भुगतान आदेश वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपये तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढ़ी हुई बीमा राशि 10 लाख के लिए रजिस्ट्रेशन एवं नवीन पॉलिसी किट वितरण, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पशु बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन व पॉलिसी किट वितरण किया जायेगा।
इन शिविरों में एवं 50 स्थाई महंगाई राहत कैंपों में कोई भी लाभार्थी कही भी पंजीयन करवा सकता हैं। अभियान की अवधि के दौरान पंजीयन करवाने पर लाभार्थी को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई तिथि से लाभ मिलेगा, चाहे वह लाभार्थी इस अवधि के दौरान कभी भी अपना पंजीयन करवायें।
-----------------------------------------------------------------
प्रशासन गाँवों के संग अभियान के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जिले में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गाँवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित शिविरों के लिए पंचायत समितिवार प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसके तहत जालोर पंचायत समिति के लिए उपखण्ड अधिकारी जालोर व आहोर, आहोर पं.स. के लिए उपखण्ड अधिकारी आहोर, सायला के लिए उपखण्ड अधिकारी सायला व जालोर, भीनमाल के लिए उपखण्ड अधिकारी भीनमाल व जसवंतपुरा, बागोड़ा के लिए उपखण्ड अधिकारी बागोड़ा, रानीवाड़ा के लिए उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा, सरनाऊ पं.स. के लिए उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा व सांचौर, जसवंतपुरा पं.स. के लिए उपखण्ड अधिकारी जसवंतपुरा, सांचौर पं.स. के लिए उपखण्ड अधिकारी सांचौर तथा चितलाना पं.स. के लिए उपखण्ड अधिकारी चितलवाना को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं इसके साथ ही संबंधित पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया हैं।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें