पेरोल से फरार व इनामी अपराधी किरताराम उर्फ लादेन गिरफ्तार, आरोपी के कब्जा से चोरी की स्कार्पियो वाहन बरामद करने में सफलता - JALORE NEWS
![]() |
Parole-absconder-and-prize-criminal-Kirtaram-alias-Laden-arrested |
पेरोल से फरार व इनामी अपराधी किरताराम उर्फ लादेन गिरफ्तार, आरोपी के कब्जा से चोरी की स्कार्पियो वाहन बरामद करने में सफलता - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 19 अप्रैल 2023 ) बाड़मेर जिले की डीएसटी और नागाणा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेरोल से फरार व इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से देशी पिस्तौल, 4 कारतूस बरामद किए है। वहीं, चोरी की स्कार्पियो गाड़ी को भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज है।
दरअसल, डीएसपी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेरोल से फरार आरोपी डऊकियों की ढाणी, मातासर गांव में आया हुआ है। इस पर डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश और नागाणा थानाधिकारी नरपतदान चारण मय पुलिस टीम गांव डऊकियों की ढाणी, मातासर में रामलाल डऊकिया की ढाणी पहुंचे। वहां पर दबिश दी तो एक व्यक्ति ढाणी के आगे खड़ी स्कार्पियो में बैठकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम किरताराम उर्फ लादेन पुत्र बाबुलाल निवासी डउकियों की ढाणी, नागाणा होना बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक लोडेड पिस्टललनुमा देशी कट्टा मय 4 कारतूस मिले। वहीं एक फर्जी नंबर लगी स्कॉपियों गाड़ी को जब्त किया है। जो महाराष्ट्र से चोरी होना बताया है।
पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले मे वांछित अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री पुष्पेन्द्रसिह आढा वृताधिकारी वृत बायतू के सुपरविजन मे श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता व श्री ओमप्रकाश चौधरी उ.नि. प्रभारी डीएसटी जिला बाडमेर मय टीम द्वारा पैरोल से फरार एवं जिला प्रतापगढ का इनामी अपराधी व मादक पदार्थां की तस्करी में वाछित अपराधी किरताराम उर्फ लादेन पुत्र बाबुलाल निवासी डउकियो की ढाणी, मातासर को दस्तयाब किया जाकर मुलजिम के कब्जा से एक देशी कटटा मय 04 कारतूस एवं एक चोरी की स्कोर्पियो गाडी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई ।
कार्यवाही पुलिस :-
दिनांक 18.04.2023 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर श्री ओमप्रकाश उनि. प्रभारी डीएसटी बाडमेर मय जाब्ता एवं थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय जाब्ता के सरहद डउकियो की ढाणी, मातासर में रामलाल डउकिया की ढाणी पहूंच दबिश दी तो एक व्यक्ति ढाणी के आगे खडी स्कोर्पियो में बैठ कर भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो अपना नाम किरताराम उर्फ लादेन पुत्र बाबुलाल जाति डउकिया निवासी डउकियो की ढाणी पुलिस थाना नागाणा होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जा से एक लोडेड पिस्टलनुमा देशी कटटा मय 04 कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की गई एवं मुलजिम के कब्जा से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कोर्पियो गाडी जब्त की गई जो महाराष्ट्र से चोरी की होना पाई गई। मुलजिम किरताराम उर्फ लादेन एनडीपीएस कोर्ट जालौर का वांछित तथा पैरोल से फरार था एवं जिला प्रतापगढ का इनामी अपराधी भी है। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना नागाणा में प्रकरण दर्ज किया जाकर मुलजिम से अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम सदस्यः-
01. श्री नरपतदान उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा
02. श्री ओमप्रकाश चौधरी उनि. प्रभारी जिला विशेष टीम, बाडमेर
03. श्री बींजराजसिंह सउनि पुलिस थाना नागाणा
04. श्री अमीन खां सउनि. डीएसटी टीम बाडमेर
05. श्री मेहाराम हैडकानि 77 डीएसटी टीम बाडमेर
06. श्री महिपालसिह हैडकानि 926 डीएसटी टीम बाडमेर
07. श्री पेमाराम हैडकानि 586 डीएसटी टीम बाडमेर
08. श्री सोनाराम हैडकानि.493 पुलिस थाना नागाणा
09. श्री निम्बाराम कानि 1726 पुलिस थाना नागाणा
10. श्री दिलखुश कानि 1828 पुलिस थाना नागाणा
11. श्री करतारसिह कानि 1824 पुलिस थाना नागाणा
12. श्री जोगाराम कानि 1810 पुलिस थाना नागाणा
13. श्री निम्बसिह कानि 220 डीएसटी टीम बाडमेर
14 श्री किशोर कुमार कानि 1377 डीएसटी टीम बाडमेर
15. श्री जगाराम कानि 1420 डीएसटी टीम बाडमेर
16. श्री दिनेश कुमार कंमाडो 1142 डीएसटी टीम बाडमेर
17. श्री उतमाराम कंमाडो 1532 डीएसटी टीम बाडमेर
18. श्री स्वरूपसिह कानि ड्राईवर डीएसटी टीम बाडमेर
19. भुपेन्द्रसिह कानि 522 डीएसटी टीम बाडमेर
20. श्री शिवरतन कानि 98 डीएसटी टीम बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें