नये चुनाव में लायंस क्लब के शर्मा अध्यक्ष एवं मेहता बने सचिव - JALORE NEWS
In-the-new-election-Sharma-became-the-president-and-Mehta-became-the-secretary-of-the-Lions-Club. |
नये चुनाव में लायंस क्लब के शर्मा अध्यक्ष एवं मेहता बने सचिव - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 7 अप्रैल 2023 ) स्थानीय लायंस क्लब की बैठक क्लब अध्यक्ष लायन विजयकुमार मोदी की अध्यक्षता में स्थानीय विजय पैराडाइस होटल में आयोजित की गई। जिसमें आगामी वर्ष 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी की सर्वसम्मति से घोषणा की गई।
नॉमिनेशन कमेटी के अध्यक्ष लायन राजेंद्रकुमार जैन ने बताया कि आगामी वर्ष में नई कमेटी में अध्यक्ष पद पर लायन डॉ एसपी शर्मा व सचिव पद पर पुनः लायन अमन देवेन्द्र मेहता को नियुक्त किया गया । इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर लायन धरणेंद्र जैन को नियुक्त किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व आरसी व वरिष्ठ लायन कालूराज मेहता सहित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर बधाई दी।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौक़े नॉमिनेशन केमेटी के सदस्य लायन दीपेश सिद्धावत, लायन किशन माहेश्वरी, लायन राकेश भंसाली, लायन आनंद खत्री, लायन प्रवीण अग्रवाल, लायन दामोदर भूतड़ा, लायन नथमल बजाज, लायन पवन पेरीवाल, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन संजय जैथलिया, लायन राजेन्द्र भूतड़ा, लायन मुकेश मोदी, लायन कनिश चौधरी आदि सदस्य उपस्थित थे। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष लायन डॉ एसपी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संबोधित किया कि आगामी वर्ष हेतु स्थानीय लायंस क्लब ने हमें नियुक्त कर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे । लायन क्लब सेवा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है, उसे आगे भी अनवरत जारी रखेंगे। बैठक के अंत में सचिव लायन अमन देवेन्द्र मेहता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें