कोमेडियन क्षेत्र में उभरते स्थानीय युवा - JALORE NEWS
Emerging-local-youth-in-the-comedian-field |
कोमेडियन क्षेत्र में उभरते स्थानीय युवा - JALORE NEWS
जालोर ( 6 अप्रैल 2023 ) मारवाड़ कोमेडियन के नाम से मशहूर उपखंड क्षेत्र रानीवाडा़ के निकटवर्ती पाल ग्राम निवासी रतन राणा और करड़ा ग्राम निवासी किशन राणा के फैन्स फोलोविंग मारवाड़ ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी मौजूद है, आजकल उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स है,
उनका कहना है कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उन्हें हंसाना ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है ! रतन राणा और किशन राणा ने बताया कि एक दिन उनके वीडियो को रातों रात में मिलियन व्यूज मिल गए जिससे वह खासा उत्साहित हो गए, उन्होंने फिर से वीडियो बनाने शुरू कर दिए ! धीरे-धीरे वे लोग प्रोग्रेस करते गए ,अब उनके लाखों की संख्या में फैन हैं, और उनके वीडियो लोग बेहद पसंद करते हैं !
वर्तमान में उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल वीडियो पर मिलियन व्यूज मिल चुके हैं ! स्थानीय मीडिया रिपोर्टर टिकम पाल को विस्तृत जानकारी देते हुए दोनों कोमेडियन ने बताया की उनका लक्ष्य मंच मिलते ही फिल्म इंस्टीट्यूट में काम करना और लोगों के चेहरे पर मुस्कान व विश्वास कायम रखना है !!
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें