जिला बनाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी , संकल्प यज्ञ का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Indefinite-strike-continues-on-the-second-day-for-the-demand-of-making-the-district |
जिला बनाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी , संकल्प यज्ञ का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 2 अप्रैल 2023 ) जिला बनाने की मांग अब प्रखर होने लगी है। लोगों ने मांग को लेकर दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन के साथ अनशन शुरू रखा ।
जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में उपखण्ड कार्यालय के बाहर रविवार को जिले की मांग को लेकर आर्य समाज के राजेश आर्य ने संकल्प यज्ञ का आयोजन किया । धरना स्थल पर विक्रमसिंह लोल, मुख्तियार खान, जोगेंद्रसिंह ईरानी, मोन्टुसिंह ईरानी, चंदनसिंह राव, लक्ष्मणसिंह राव, श्रवण चौहान, सुरेश अग्रवाल, राजेश आर्य, भंवर माहेश्वरी, भरतसिंह भोजाणी ने अनशन रखा। धरने को संबोधित करते हुए अशोकसिंह ओपावत ने कहा कि बजट घोषणा में भीनमाल को जिला नहीं बनाकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया । लक्ष्मणसिंह राव ने कहा कि भीनमाल भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक क्षेत्र की दृष्टि से जिला बनने के सभी मापदंडों के अनुकूल है। एडवोकेट भरतसिंह भोजाणी ने कहा कि जब तक भीनमाल को जिला नही बनाया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। भंवर माहेश्वरी ने कहा कि हमारी जायज मांग पर सरकार को झुकना ही होगा। धरने को पार्षद जयंतीलाल घांची, यूथ फाॅर नेशन जिलाध्यक्ष सतीश सैन, श्याम खेतावत, सी ए प्रवीण परिहार ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर नरेश अग्रवाल, कन्हैयालाल खण्डेलवाल, वचनसिंह राव, लक्ष्मण भजवाड़, पीताम्बर माहेश्वरी, मुकेश सोनी, मंगलाराम, रमेश फुलवारीया, नारायणसिंह परिहार, भंवरसिंह दहिया, आंनद माहेश्वरी, राजू जांगिड़, वीरेंद्रसिंह परिहार, वहिद खान, भगवानाराम, मुकेश जांगिड़, जीतूसिंह भायल, हितेश जांगिड़, श्याम खेतावत, शंभूसिंह राठौड़, अशोकसिंह ओपावत, शैतान सिंह भाटी, हाजी सतार खान, विक्रमसिंह लोल, चिंटूसिंह ईरानी सहित कई लोग मौजूद रहे।
भाविप के तीन प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी भीनमाल से मनोनीत - bhaavip ke teen praanteey prakalp prabhaaree bheenamaal se manoneet
भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त के वर्ष 2023 -2024 के प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारियों का मनोयन किया गया ।
भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष डॉ. अक्षय बोहरा ने बताया कि स्थानीय शाखा से राष्ट्रीय समूह गान, संस्कृत समूह गान, लोकगीत प्रतियोगिता के प्रांतीय सह प्रभारी अमृतलाल डी प्रजापत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रान्तीय प्रभारी डॉ. प्रेमराज परमार एवं रक्तदान, नेत्रदान के प्रान्तीय प्रभारी संजीव माथुर को बनाया गया है । डाॅ बोहरा ने बताया कि यह हमारी शाखा के लिए गौरव की बात है । हमारी शाखा से तीन प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी के नाते मनोयन हुआ है । तीनों प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी को कई संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए बधाई दी है । प्रजापत, परमार और माथुर भारत विकास परिषद में कई पदों पर कार्य कर चुके हैं तथा इन्होंने पिछले कई वर्षों से सेवा कार्यों में अपनी लग्न, मेहनत, योग्यता के आधार पर अमीट छाप छोड़ी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें