किसान सम्मेलन को लेकर पोस्टर विमोचन व प्रचार कार्यक्रम की बैठक आयोजित -JALORE NEWS
Farmers-Conference-on-16th-April-at-District-Headquarters |
16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर किसान सम्मेलन - Farmers Conference on 16th April at District Headquarters
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित
जालोर/ मोदरान ( 2 अप्रैल 2023 ) निकटवर्ति सेरणा गांव में श्री प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 16 अप्रैल को जालोर जिला मुख्यालय पर स्थित श्री मल्केश्वर मठ परिचर मे आयोजित होने वाले विशाल किसान सम्मेलन के पोस्टर विमोचन व प्रचार कार्यक्रम रविवार को श्री नागणेच्या माताजी मंदिर सेरणा में पोस्टर विमोचन व प्रचार प्रसार एवं तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गई l
जिसमें श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख अर्जुनसिंह देलदरी ने 36 कौम के इस किसान सम्मेलन में किसानों के प्रासंगिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा व समस्या समाधान हेतु प्रयास करने को अवगत करवाया, समाजसेवी श्रवणसिंह दासपा ने बताया कि माही नदी व जवाई नदी के पानी से जालोर सिरोही जिले के कृषि क्षेत्र में कायाकल्प करने के विचार रखे।
आबकारी इंस्पेक्टर शम्भूसिंह सेरणा ने बताया कि उक्त सम्मेलन में जालोर के नजदीकी गांवों से अधिकाधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आह्वान किया।
बैठक मे मौजूद रहे
सेरणा सरपंच प्रतिनिधी मोड़सिंह राठौड़, धानसा सरपंच प्रतिनिधी महेंद्रसिंह राठौड़, मडगांव सरपंच उम्मेदसिंह राठौड़, भैरूपाल सिंह दासपा, राजेन्द्र सिंह आकोली, एडवोकेट रेवतसिंह राऊता, ओमसिंह चम्पावत, एडवोकेट जितेंद्रसिंह मोदरान, उपसरपंच मोदरान मांगूसिंह राठौड़, सेरणा पूर्व उपसरपंच मांगू सिंह राठौड़, मोदरान स्टेशन मास्टर दशरथ सिंह शेखावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह राठौड़, धानसा कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष व पूर्व डेलीगेट चैनसिंह राठौड़, उत्तम सिंह जैतावत, देवेंद्रसिंह जैतावत, अशोकसिंह जैतावत, विक्रमसिंह धानसा एसवीएम, महेंद्रसिंह राठौड़, मदनसिंह राठौड़, नरेंद्रसिंह धानसा, मांगूसिंह राठौड़, नारायण सिंह भायल सहित सैकड़ों क्षत्रिय ग्रामीण मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें