सेरना से महाराष्ट्र मे मजदुरी करने गये युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का संदेह होने पर मामला दर्ज करवाया - JALORE NEWS
![]() |
Death-of-a-young-man-who-went-from-Satna-to-Maharashtra-for-wages |
सेरना से महाराष्ट्र मे मजदुरी करने गये युवक की मौत, परिजनों ने हत्या का संदेह होने पर मामला दर्ज करवाया - JALORE NEWS
पत्रकार जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 3 अप्रैल 2023 ) जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र के मोदरान चौकी अंतर्गत सैरना गांव निवासी पुंजाराम जाती तुरी ने पुलिस को सुचना देकर बताया कि मेरे पुत्र प्रवीण देशावर मे मजदुरी करने गया था जिसकी हत्या की गई है । जिसको लेकर पुलिस ने शनिवार को मृतक प्रवीण पुत्र पुंजाराम जाती तुरी निवासी सेरना के मृत शव का एएसआई सुरेन्द्र सिंह राव मय पुलिस टीम ने मेडिकल बोर्ड के द्वारा मोदरान के फाऊदेवी त्रिलोकचंद रतनपुरा बोहरा जैन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पोस्टमार्टम करवाया गया।
ज्ञाात रहे कि मृतक प्रवीण महाराष्ट्र के सतारा मे मजदुरी करने के लिए जितेंद्र पुत्र पारसाराम मेघवाल के साथ गया था। प्रवीण की मृत लाश सेरऩा लाने पर संदेह होने पर मृतक के पिता पुंजाराम ने पुलिस को सुचना देकर प्रवीण की मृत्यु पर संदेह व्यक्त करते हुए जितेंद्र मेघवाल पर हत्या का आरोप लगाया गया।
जिस पर पुलिस ने तत्परता से मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर आवश्यक कार्यवाही कर शव का अंतिम संस्कार करने हेतु परिजनों को सुपुर्द किया।
मृतक प्रवीण के परिजनों को संदेह है कि मृतक की हत्या उसके कार्य स्थल पर हुई हैं । पुलिस मामले को लेकर आगे की जांच कर कार्यवाही करेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें