मंडार-सिरोही स्टेट हाईवे की टोल अवधि नहीं बढ़ाकर एन.एच.आई को सुपुर्द किया जाये : सांसद पटेल - JALORE NEWS
MP-Patel-wrote-a-letter-to-the-PWD-Minister |
सांसद पटेल ने लिखा पीड्ब्ल्यूडी मंत्री को पत्र - MP Patel wrote a letter to the PWD Minister
नई दिल्ली ( 01 अप्रेल, 2023 ) क्षेत्रीय लोकसभा सांसद देवजी एम पटेल ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव पत्र भेजकर मंडार-सिरोही स्टेट हाईवे की टोल अवधि नहीं बढ़ाकर नेशनल हाईवे प्राधिकारण को सुपुर्द करने का आग्रह किया।
सांसद पटेल ने प्रेषित पत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र के सिरोही जिले का मंडार-सिरोही स्टेट हाईवे अतिमहत्वपुर्ण है। जो गुजरात प्रदेश के डीसा-धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग-168ए झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए, यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग-62 से मिल जाता है। इस मार्ग पर दिनोंदिन वाहनों का आवागमन बढ़ता जा रहा है।
दोनों तरफ से यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण मालवाहक समेत भारी वाहनों का आवागमन बढ़ता जा रहा है। इस मार्ग पर मंडार और रेवदर दो घनी आबादी वाले शहर है। इन शहरों के पास दिन में ट्रैफिक जाम हो जाना अब आम बात हो गयी है। जिससे आम नागरिकों, स्कूल जाने वाले छात्रों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।
उन्होंने बताया कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली अधिसूचना 5 सितम्बर, 2014 के तहत यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-168 में प्रस्तावित है। वहीं इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त सड़क की टोल अवधि 7 बार बढ़ाकर अब 17 अप्रैल 2023 तक कर दी है। इस प्रकार बार-बार टोल अवधि बढ़ाने से राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण नहीं किया जा रहा है।
सांसद पटेल ने अनुरोध किया कि उक्त सड़क की टोल अवधि न बढ़ाकर विभागीय प्रस्ताव मय आवश्यक दस्तावेज सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली को प्रेषित करवाया जाये ताकि उक्त सड़क का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-168 में निर्माण एवं रेवदर एवं मण्डार बाईपास का निर्माण करवाया जा सके।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें