03 मोटरसाईकिल चोरी वारदातो का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - JALORE NEWS
success-in-recovering-a-motorcycle |
एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता - success in recovering a motorcycle
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत बाङमेर के सुपरविजन में श्री चन्द्रसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दो वाहन चोर को गिरफ्तार कर 3 मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो का खुलासा कर उनके कब्जा से एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिस -
श्री चन्द्रसिह उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना रिको के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा बाडमेर शहर में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चोरी की वारदात के बाद उनके आने-जाने वाले रास्तों पर कड़ी नजर रखी जाकर चालान सुदा पुराने वाहन चोरों पर नजर रखते हुए मुखबीर की सूचना पर संदिग्ध भागीरथराम पुत्र जीवाराम जाति मेघवाल निवासी देवडा, पुलिस थाना झाब जिला जालौर व विक्रमकुमार उर्फ विकी पुत्र रामलाल जाति ढाढी निवसी नयावास, कारोला, पुलिस थाना सांचौर, जिला जालौर को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो मुलजिमानो द्वारा 3 अपाची मोटरसाईकिल महोदव रेजीडेन्सी, विष्णु कॉलोनी, बाडमेर से चोरी करना स्वीकार किया जिस पर प्रकरण संख्या 36/2023 मे गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जा से एक मोटरसाईकिल बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। शेष मोटरसाईकिल बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त चोरी का खुलासा करने में नगाराम कानि. 59 की विशेष भूमिका रही।
पुलिस टीम -
1. श्री चन्द्रसिंह भाटी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
2. श्री चेनाराम हैड कानि 801 पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
3. श्री ओकारराम हैड कानि. 562 पुलिस थाना रिको क्षैत्र, बाडमेर
4. श्री प्रेमाराम हैड कानि0 586 पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
5. श्री नगाराम कानि. 59 पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
6. श्री पीराराम कानि0 1417 पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
7. श्री जगदीशचन्द्र कानि0 1368 पुलिस थाना रिको क्षैत्र बाड़मेर।
8. श्री लुम्भाराम कानि. डी.सी.आर.बी, बाड़मेर।
9. श्री शिवरतन कानि. 98 डी.सी.आर.बी, बाड़मेर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें