थाना बालोतरा व जिला स्पेशल टीम की कार्यवाही - JALORE NEWS
Police-station-Balotra-and-District-Special-Team-proceedings |
थाना बालोतरा व जिला स्पेशल टीम की कार्यवाही - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 1 अप्रैल 2023 ) बाड़मेर जिले के कस्बा बालोतरा में बजरी रोयल्टी टीम से 8 लाख रूपये की लूट की वारदात का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता किया।
वारदात को अन्जाम देने वाली गैंग के 3 आरोपी गिरफतार
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि दिनांक 19.02.2023 को भाडीयावास रोड़, बालोतरा के पास अज्ञात मुलजिमानों द्वारा बजरी रोयल्टी की टीम की गाड़ी को रोककर पिस्टल दिखाकर रोयल्टी के 8 लाख रूपये लूट कर ले जाने की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वुत बालोतरा एवं थानाधिकारी श्री उगमराज सोनी नि0पु0 के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) द्वारा वारदात करने वाली गैंग के आरोपी शिवप्रकाश जाट, श्रवण विश्नोई व कमलेश कुमार विश्नोई को गिरफतार कर लूट की वारदात का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
वारदात का विवरण -
दिनांक 19.02.2023 को वक्त 07.45-8.00 पीएम पर बजरी रोयल्अी कार्मिको द्वारा बजरी नाकों से वसुली राशी प्राप्त कर कस्बा बालोतरा में स्थित रोयल्अी कार्यालय में राशि जमा करवाने हेतु जाने के दौरान भाण्डियावास रोड़, बालोतरा के पास कच्चे रास्ते पर अज्ञात बदमाशों द्वारा रास्ते को ब्रेजा गाड़ी से अवरूद्ध कर बजरी रोयल्अी कार्मिको की बोलेरो केम्पर गाड़ी को रूकवाकर अज्ञात बदमाशो द्वारा पिस्टल दिखाकर गाड़ी में तोड़-फोड़ कर तथा ज्वलनशील स्प्रे का छिड़काव कर बजरी रोयल्अी कार्मिक मोतीसिंह, अरविन्द दुबे व चालक ओमाराम से बजरी रोयल्अी कलेक्शन के कुल 831000/- रुपये पिस्टल की नोक पर जबरदस्ती लूट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही का विवरण -
वारदात को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में वृताधिकारी वृत बालोतरा के नेतृत्व में श्री उगमराज नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा मय जाब्ता व जिला स्पेशल टीम का गठन किया जाकर आरोपीयो की गिरफतारी के निर्देश दिये गये। उक्त टीम द्वारा तकनिकी सहायता एवं आसूचना के जरिये वारदात करने वाली गैंग के बारे में जानकारी कर गैंग के एक आरोपी शिवप्रकाश पुत्र हनुमानाराम जाति जाट (गौरा) निवासी लूनाड़ा, पुलिस थाना गिड़ा को दस्तयाब कर गहनता पूर्वक पुछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया कि गैंग के मुख्य सरगना भोमाराम उर्फ भवानी पुत्र मगाराम जाति जाट निवासी नेतासर, फलसुण्ड को बजरी रोयल्टी से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सुनियोजित योजना बनाकर अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया ।
जिस पर आरोपी शिवप्रकाश को गिरफतार किया जाकर गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में पुछताछ की गई तो वारदात करने वाले गैंग के अन्य शरीक सदस्य श्रवण पुत्र कालुराम जाति विश्नोई निवासी आम्बा का गोलिया, झाब जिला जालोर व कमलेश कुमार पुत्र बाबुलाल जाति विश्नोई निवासी पूर, थाना सांचौर जिला जालोर वगैरा होना बताया, जो कस्बा बाड़मेर में व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात में जिला कारागृह बाड़मेर में बन्द होने से उक्त दोनों आरोपियो को जिला कारागृह से प्रोडक्शन वांरट में प्राप्त कर बाद पुछताछ गिरफतार किया गया। वारदात में लूटी गई राशि, घटना में प्रयुक्त वाहन, गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में अनुसंधान तथा गिरफतार आरोपीयो से गहनता पूर्वक पूछताछ की जा रही है शीघ्र ही बरामदगी एवं दस्तयाबी की जावेगी।
उक्त लूट की वारदात का खुलाशा करने में श्री महिपालसिंह हैड कानि0 926, श्री मोहनलाल कानि0 20 जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) व श्री उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा की प्रमुख भूमिका रही है।
आपराधिक रेकर्ड :-
मुलजिम कमलेश कुमार के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में लूट का 1 प्रकरण, पुलिस थाना करड़ा जिला जालोर में 2 प्रकरण एनडीपीएस व मारपीट के दर्ज है तथा मुलजिम श्रवणकुमार के विरूद्व पुलिनस थाना कोतवाली बाड़मेर में लूट का 1 व थाना सांचौर जिला जालोर में 1 प्रकरण मारपीट का दर्ज है। दोनो वर्तमान मे पुलिस थाना कोतवाली के लूट के प्रकरण में न्यायिक हिरासत मे थे।
पुलिस टीम का विवरण :-
1. श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वुत बालोतरा।
2. श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
3. श्री राजुराम उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा।
4. श्री ओमप्रकाश उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा।
5. श्री गोविन्दराम उ0नि0 (प्रोबेशनर) पुलिस थाना बालोतरा।
6. श्री गणेशाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा।
7. श्री महिपालसिंह हैड कानि0 926 डीसीआरबी बाड़मेर।
8. श्री मोहनलाल कानि. न. 20 डीसीआरबी बाड़मेर।
9. श्री उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
10. श्री शिवरतन कानि0 96 डीसीआरबी बाड़मेर।
11. श्री भूपेन्द्रसिह कानि0 522 डीसीआरबी बाड़मेर।
12. श्री लूम्भाराम कानि0 1790 डीसीआरबी बाड़मेर।
13. श्री ओमप्रकाश कानि0 806 डीसीआरबी बाड़मेर।
14. श्री दिनेश कमांडो डीसीआरबी बाड़मेर।
15. श्री स्वरूपसिंह चालक कानि0 12 डीसीआरबी बाड़मेर।
16. श्री जगदीश कानि0 120 पुलिस थाना धोरीमन्ना
17. श्री राकेशकुमार कानि0 1484 पुलिस थाना बालोतरा।
18. श्री जोगाराम कानि. न. 1398 पुलिस थाना बालोतरा।
19. श्री देवाराम कानि. न. 1322 पुलिस थाना बालोतरा।
20. श्री मेघाराम कानि नं. 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें