पीपा जयंती महोत्सव के उपलक्ष में हुए कई आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Many-events-organized-on-the-occasion-of-Pipa-Jayanti-Festival |
पीपा जयंती महोत्सव के उपलक्ष में हुए कई आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अप्रैल 2023 ) पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज, नव पट्टी, मंदिर ट्रस्ट पीपा मंदिर रानीवाड़ा में संत शिरोमणि पीपा महाराज की दो दिवसीय जन्म जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर रात्रिकालीन भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। संत तृप्त आत्मानंद गिरी, संत दुर्गानंद गिरी महाराज एवं समाज के भजन कलाकार बंधुओं के द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति प्रदान कर भक्ति में सब का मन मोहित किया।
इसी प्रकार प्रातः काल में पीपा महाराज की आरती का आयोजन हुआ। नासिक ढोल, डीजे, रथ में संत पीपा महाराज, द्वारिकाधीश, सीता सहचरी की झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में लगभग दो हजार की संख्या में माता बहिनें एवं समाज बंधुओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। दोपहर में मंदिर परिसर के प्रागंण में बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर इस पीपा जयंती महोत्सव को आयोजित करने हेतु तन, मन एवं धन से सहयोग करने वाले भामाशाह, रानीवाड़ा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष, सुंधा माता धर्मशाला ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं छात्रावास संचालन समिति के पदाधिकारी एवं अन्य सामाजिक क्षेत्र में पदाधिकारी समाज बंधुओं का साफा, दुपट्टा एवं गुलाल के द्वारा बहुमान किया गया। रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर महंत शीतलगिरी महाराज के नवीन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कराने हेतु विभिन्न चढ़ावे की बोलियाँ भी बोली गयी । इन बोलियों में उपस्थिति समाज बंधुओं ने एक से बढ़कर एक भाग लिया। समाजिक विकास, शिक्षा, संगठन, कुरीतियां एवं कुप्रथाओं को दूर करने फिजूल खर्च रोकने एवं नशा मुक्त समाज बनाने पर विचार विमर्श किया गया। मंच का संचालन कपूरा राम परमार एवं उत्तम चंद सोलंकी ने किया।
पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य देव पीपा महाराज की जयंती समारोह में भीखाराम, बाबूलाल, बगदाराम, विनाराम, उत्तमचंद, लाखाराम, मफतलाल पटेल, खेताराम, मोतीराम, सांवलाराम, किशनलाल, मोहनलाल, नरेशकुमार, जोधाराम, भंवरलाल, प्रकाशकुमार, गिरधारीलाल, नटवरलाल, पारसमल, कालुराम, हीरालाल, हरीशकुमार, राजेशकुमार, रेवाराम, मांगीलाल, रमेशकुमार, अर्जुनकुमार, अरविंदकुमार सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें