विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
Vishwa-Hindu-Parishad-Bajrang-Dal-activists-protest |
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 अप्रैल 2023 ) जिला बनाने की मांग को लेकर आठवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। आठवें दिन विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। वही कई कार्यकर्ताओं ने अनशन पर रहकर भीनमाल को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया।
विहिप जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह ने कहा कि भीनमाल जिला बनने के सभी मापदंड को पूरा करने के बावजूद भी भीनमाल को जिला नहीं बनाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। भीनमाल के हित के लिए विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता हमेशा तन, मन एवं धन से तैयार खड़े रहेंगे । जब तक भीनमाल को जिला नहीं बनाया जाता है, तब तक विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ता भी भीनमाल जिला बनाओ संघर्ष समिति के साथ हमेशा तैयार रहेंगे। शेखर व्यास ने कहा कि भीनमाल को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही हैं, इसके बावजूद भीनमाल को जिला नही बनाया गया।
ये रहे अनशन पर
भीनमाल को जिला बनाने की मांग को लेकर शनिवार को वचनसिंह राव, छगनाराम चौधरी, जगदीशसिंह राव, पूर्णिमा बोहरा, मुकेश गोयल, जीतू बंजारा, विनितिकाधारी, लताधारी, योगेश टाक, गणपत जोशी, कमलेश जीनगर, हरिराम विश्नोई, मनीष बालोत सहित कई कार्यकर्ता अनशन पर रहे।
ये रहे मौजूद
भीनमाल को जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन में शनिवार को बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । जिसमें नरिंगाराम पटेल, स्वामी दिव्यस्वरूपदास, शेखर व्यास, नरेश अग्रवाल, सांवलाराम देवासी, माणकमल भंडारी, सोनू कंसारा, पुखराज बगोटी, उत्तमसिंह, मांगीलाल गहलोत, शंभूसिंह लोल, धनसिंह, अशोकसिंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, हितेश होंडा, भजन विश्नोई, जितेंद्र सोनी, जैसाराम माली, मीठालाल सुन्देशा, विक्रमसिंह ईरानी, मुकेश सोनी, शंभूसिंह राठौड़, रामलाल पुरोहित, नरपतसिंह लोल, पारस मोदी, जोगेंद्रसिंह ईरानी, लक्ष्मण भजवाड, सांवलाराम परमार, भरतसिंह भोजाणी सहित कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें