अवैध हथियारों पर बड़ी कार्यवाही , 4 आरोपीयो को गिरफ्तार - JALORE NEWS
Major-crackdown-on-illegal-weapons-4-accused-arrested |
अवैध हथियारों पर बड़ी कार्यवाही , 4 आरोपीयो को गिरफ्तार - JALORE NEWS
बाड़मेर ( 8 अप्रैल 2023 ) राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाड़मेर पुलिस थाने की बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों पर बड़ी कार्यवाही , 4 आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 5 अवैध पिस्टल (देशी कट्टा) व 19 जिन्दा कारतुस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया गया है ।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के तहत दिये गये निर्देशानुसार श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी बालोतरा व श्री उगमराज सोनी नि.पु.थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व गठित पुलिस टीम द्वारा 4 आरोपीयों को दस्तयाब कर उनके कब्जा से कुल 5 अवैध पिस्टल (देशी कट्टा) एवं कुल 19 जिन्दा कारतुस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
कार्यवाही पुलिस -
श्री उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में पुलिस थाना बालोतरा पर एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये जिसपर उक्त पुलिस टीम द्वारा निरंतर अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर नजर रखी गई। मुखबीरतंत्र एवं तकनिकी सहायता से अवैध हथियार रखने वाले बदमाश एवं आपराधिक प्रवृति के संदिग्ध षख्सान को चिन्हित किया गया।
पुलिस टीम के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप कस्बा बालोतरा में अलग-अलग स्थानों पर धरपकड़ एवं नाकाबन्दी के द्वारा 4 आरोपीयों को दस्तयाब कर उनके कब्जा से 5 अवैध पिस्टल (देशी कट्टा) एवं 19 जिन्दा कारतुस बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। इस सम्बध मे पुलिस थाना बालोतरा पर आर्म्स एक्ट के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किये जाकर अग्रिम अनुसंधान व हथियारो के खरीद-फरोख्त बाबत गहन पुछताछ की जा रही है। तथा इससे जुड़े अन्य आरोपीयों की तलाश जारी है। उक्त अवैध हथियारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने से बाड़मेर जिला को भय मुक्त रखने तथा कानून एवं षांति व्यवस्था बनाये रखने में कारगर साबित होगी। उक्त अवैध हथियारों के विरूद्ध कार्यवाही में श्री गणेशाराम हैड कानि0 807 व श्री उदयसिंह कानि0 1002 की प्रमुख भूमिका रही है।
नाम अपराधी व बरामद हथियारो का विवरण -
01. आरोपी इमरान पुत्र फरीदखां जाति मोयला मुसलमान उम्र 23 वर्श निवासी नूरानी मोहल्ला, सांसी कोलोनी, बालोतरा जिला बाड़मेर को भांडियावास रोड़, नट कोलोनी, बालोतरा से दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 पिस्टल (देशी कट्टा) बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।
02. आरोपी देवेन्द्र पुत्र सुराजी जाति नायक उम्र 58 वर्श निवासी मारवाड़ जंक्शन जिला पाली को छतरियों का मोर्चा, बालोतरा से दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 पिस्टल (देशी कट्टा) व 01 जिन्दा कारतुस बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।
03. आरोपी जसराज पुत्र रतनाराम जाति राव उम्र 23 वर्श निवासी न्यू हनवंत स्कुल के पास, रामनगर, बाड़मेर को खेड़ रोड़, बालोतरा से दस्तयाब कर उसके कब्जा से 01 पिस्टल (देशी कट्टा) व 05 जिन्दा कारतुस बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।
04. आरोपी केशव खोड पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 28 वर्श निवासी भाटाला, पुलिस थाना रागेश्वरी जिला बाड़मेर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 02 पिस्टल (देशी कट्टा) व कुल 13 जिन्दा कारतुस बरामद करने मे सफलता अर्जित की गई।
पुलिस टीम :-
1. श्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा।
2. श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
3. श्री राजुराम उ0नि0 पुलिस थाना बालोतरा।
4. श्री गणेशाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा।
5. श्री गुमाननाथ हैड कानि0 898 पुलिस थाना बालोतरा।
6. श्री उदयसिंह कानि0 1002 पुलिस थाना बालोतरा।
7. श्री अशोककुमार कानि0 1483 पुलिस थाना बालोतरा।
8. श्री मेघाराम कानि0 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
9. श्री जोगाराम कानि0 1398 पुलिस थाना बालोतरा।
10. श्री राकेशकुमार कानि0 1484 पुलिस थाना बालोतरा।
11. श्री देवाराम कानि0 1322 पुलिस थाना बालोतरा।
12. श्री धमेन्द्रसिंह कानि0 1649 पुलिस थाना बालोतरा।
13. श्री ठाकराराम कानि0 1795 पुलिस थाना बालोतरा।
14. श्री सुखदेव कानि0 1815 वृत कार्यालय, बालोतरा।
15. श्री मोहनसिंह चालक कानि0 1346 वृत कार्यालय, बालोतरा।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें