जेतु, बागावास सहित कई क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन -JALORE NEWS
Memorandum-submitted-by-a-large-number-of-villagers-from-many-areas-including-Jetu-Bagawas |
जेतु, बागावास सहित कई क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन -JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 अप्रेल 2023 ) जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरने के बारहवें दिन जेतु, बागावास सहित कई क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर भीनमाल को जिला बनाने की मांग की ।
इस अवसर पर स्वामी दिव्य स्वरूपदास ने कहा कि भीनमाल जिला बनने से सभी को लाभ होगा। पूरा क्षेत्र विकसित होगा। नये रोजगार सृजित होंगे। भरतसिंह भोजाणी ने कहा कि हम हर तरह के संघर्ष के लिए तैयार हैं। जिला बनने के लिये जिस तरह का रूप आंदोलन को देना पड़ेगा हम देंगे। हमारा एक ही लक्ष्य है भीनमाल जिला बने। शैतानसिंह भाटी, रजनीकांत वैष्णव सहित संघर्ष समिति के संजीव माथुर ने अनशन एवं ज्ञापन के लिए जेतु ग्राम पंचायत से आये ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। ज्ञापन में भारी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
अनशन पर बैठने वाले
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि बुधवार को सरपंच हिराराम चौधरी, दलपतसिंह राठौड़ उप सरपंच, पहाड़सिंह पुरोहित, अमरसिंह राठौड़, नरसाराम सैन, वीनाराम चौधरी, चंदाराम भील, मदन मेघवाल, पदमसिंह राठौड़, मोताजी पुरोहित, मनाराम, रामाराम चौधरी, छैलसिंह राठौड़, जगमालसिंह राठौड़, डूंगराराम पुरोहित, भेराराम देवासी, रामलाल चौधरी, छैलसिंह, जगमालसिंह, डूंगराराम, भेराराम देवासी, देवेंद्रसिंह भाटी सहित कई लोग उपस्थित रहे । इस दौरान महेंद्रसिंह जेतु, शेखर व्यास, अशोकसिंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, शम्भूसिंह राठौड़, जयसिंह राव, टीकमसिंह राणावत, ललित राजपुरोहित, बजुसिंह भाटी, विक्रमसिंह ईरानी, जोगेंद्रसिंह, सुरेश वोरा, चिंटुसिंह ईरानी, इंद्रपुरी, बगदाराम मेघवाल,आप नेता चंदाराम भील समेत मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें