आचार्य जयंतसेनसूरी एक विरल संत थे : प्रकाश हिरानी - JALORE NEWS
![]() |
Acharya-Jayantasensuri-was-a-rare-saint-Prakash-Hirani |
आचार्य जयंतसेनसूरी एक विरल संत थे : प्रकाश हिरानी - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
बैगलोर / भीनमाल ( 12 अप्रैल 2023 ) एवेन्यू रोड स्थित मुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मंदिर एवेन्यू रोड़ के प्रांगण में अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद शाखा बैंगलोर के तत्वावधान में गुरुदेव पुण्य सम्राट आचार्य जयंतसेनसूरीश्वर के देवलोकगमण के छट्ठी वार्षिक पुण्य तिथि मनाई गई ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर में आचार्य जयंतसेनसूरी अष्ठप्रकारी पूजन संगीतमय माहौल में पूरी भक्ति भाव के साथ मुनिसुव्रत राजेन्द्र महिला मंडल द्वारा पढ़ाई गई । तद्पश्चात सामायिक एवं जाप का आयोजन किया गया, जिसमें कई श्रद्धालुओ ने लाभ लिया । कार्यक्रम के शुभारंभ पर गुरुदेव राजेंद्रसूरी एवं आचार्य जयंतसेनसूरी के फ़ोटो पर माल्यर्पण चम्पालाल केवलचंद निमाणी परिवार ने किया । बैंगलोर शाखा अध्यक्ष हेमराज छत्रगोता ने सभी श्रद्धालुओ का स्वागत किया एवं आचार्य को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक प्रकाश हिराणी ने गुरुदेव जयंतसेनसूरी को याद करते हुए उनको भावभरी श्रद्धासुमन अर्पित किये । उन्होंने कहा कि यह सच है की महान विभूतियों से भूमंडल सदैव मंडित नही हुआ करते है । किन्तु इसका मतलब यह भी नही की यह धरती महान पुरुषो से रिक्त रहती है । यदि धरा पर महापुरुषो का पदार्पण अवरूध्द हो जाए तो यह संसार ही श्रापित हो जाएगा । समय समय पर अनेक ज्योतिधर और प्रतिभा संपन्न कर्मठ सत-महंत इस भूमि पर अवतरित होते है । विश्व विभूति गुरुदेव आचार्य जयंतसेनसूरीश्वर म.सा एक ऐसे ही विरल संत थे । जिनका प्रसाद पाकर यह भारत भूमि कृत्य-कृत्य हुई है । जिनके दिव्य - ज्ञान - प्रकाश ने हजारों हॄदय का अंधकार दूर किया । जिनकी समर्थ वाणी ने हज़ारो पतितो का उद्धार किया, जिनकी अनन्त करुणा ने लाखों जीवो को अभयदान दिया । जो जीवन भर आद्यात्मिक चेतना का प्रचार करते रहे । आज से 6 वर्ष पूर्व राजस्थान के भाण्डवपुर तीर्थ में आपका देवलोक मगन हुआ । उनको सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताए मार्ग पर चलकर उनके सपने पूरे करे ।
दक्षिण प्रान्तीय महामंत्री डूंगरमल चौपड़ा ने कहा कि आचार्य का जन्म बनासकांठा जिले के पेपराल गाँव में हुआ । उनकी दीक्षा जालोर जिले के सियाणा नगर मे हुई । आपकी आचार्य पदवी भाण्डवपुर तीर्थ राजस्थान में हुई। आपने देश के 15 प्रदेशो मे एक लाख चालीस हजार कि.मी का विहार कर भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुचाया । शाखा धार्मिक शिक्षा मंत्री मांगीलाल वेदमुथा ने कहा आचार्य की बैंगलोर पर बहुत कृपा रही । उन्होंने यहां दो मंदिरो की प्रतिष्ठा एवं दो चातुर्मास भी किए एवं गुरु सप्तमी मे भी निश्रा प्रदान की । सभा में आये महानुभाव को श्रीफल एवं संघ पूजन से बहुमान किया गया । शाखा सचिव नेमीचंद संघवी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया । गुरुदेव राजेन्द्रसूरी एवं आचार्य जयंतसेनसूरी की आरती का लाभ प्रकाश एजेंसी ने लिया ।
इस कार्यक्रम में शाखा उपाध्यक्ष चम्पालाल निमाणी, कोषाध्यक्ष दिनेश ओस्तवाल, भंवरलाल चौपड़ा, प्रकाश बालगोता, रमेश प्रगाणी, सुरेश पालगोता, जयंतीलाल, राजू हिराणी, जुगराज कटारिया संघवी, सुरेश छत्रगोता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्या मधुबाला ओस्तवाल, शाखा अध्यक्षा कंचनदेवी पालगोता, उपाध्यक्षा संतोषदेवी पालगोता, कोषाध्यक्षा निशा चोपड़ा उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें