नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा करवाने हेतु नर्सिंग रजिस्टार के नाम ज्ञापन - JALORE NEWS
Memorandum-to-the-Nursing-Registrar-for-conducting-the-third-year-nursing-examination |
नर्सिंग तृतीय वर्ष की परीक्षा करवाने हेतु नर्सिंग रजिस्टार के नाम ज्ञापन - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रैल 2023 ) नर्सिंग छात्र संगठन जिला जालौर द्वारा राजस्थान आदेशानुसार संगठन द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के मार्फ़त रीडर रूस्तम खान जी द्वार नर्सिंग कॉउंसिल जयपुर रजिस्टार के नाम ज्ञापन दिया गया ।
नर्सिंग छात्र संगठन जालौर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार मेघवाल ने बताया कि संगठन द्वारा जीएनएम 2019 बेच जिनकी डिप्लोमा अवधि 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी नर्सिंग कॉउंसिल द्वारा उनकी तृतीय वर्ष की मुख्य परीक्षा 4 वर्ष के उपरांत भी पूर्ण नही हुई है जिसमे विद्यार्थियों को परेशानि का सामना करना पड़ रहा है उनकी 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद कॉलेज से भी रिलीव कर दिया है कॉलेज आने नही दिया जा रहा है और परीक्षा समय पर नही होने के कारण आगे उच्च शिक्षा में भी पर्याप्त अवसर नही मिल रहे हैं एक साल बर्बाद के साथ भविष्य की भर्तियों से भी वंचित रहना पड़ रहा है इसी क्रम में जिलामहासचिव सतीश मालवीय ने बताया कि कॉउंसिल प्रथम , द्वितीय वर्ष की परीक्षा बार बार आयोजित करवा रही है पर जो बैच कोरोना महामारी के कारण 4 साल से अटका पड़ा है उनकी परीक्षा आयोजित न करवाकर कॉउंसिल प्रदेश के हजारों विधार्थियो के साथ खिलवाड़ कर रहा है , संगठन द्वारा बार बार ज्ञापन एव डाक द्वारा अवगत करवाने के बाद भी लगातार कॉउंसिल द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही की गयी , संगठन यह अंतिम बार ज्ञापन से अवगत करवा रहा है अगर जल्द से जल्द परीक्षा फॉर्म नही निकाले गये तो संगठन प्रदेश भर में समस्त जिलामुख्यालयो द्वारा कॉउंसिल के खिलाफ प्रदर्शन करेगा ओर जल्द अमल न करने पर विद्यार्थी कॉउंसिल जयपुर कुच कर सकता है जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉउंसिल की होगी ।
इस अवसर पर आहोर अध्यक्ष संजय सिंघल , सचिव कैलाश कानिवाडा, भूपेंद्र परिहार , दिलीपगर्ग साफाडा , विजय व्यास , मुकुल , गोविंद , रविन्द्रपुरी , कमलेश भाटी , अशोक परमार , नारायण ,ललित देवासी आदि मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें