संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि और मनाई 132 वी जन्म जयंती - JALORE NEWS
Tribute-paid-to-constitution-maker-Dr-BR-Ambedkar-and-celebrated-132nd-birth-anniversary |
संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि और मनाई 132 वी जन्म जयंती - JALORE NEWS
जालोर ( 14 अप्रैल 2023 ) जिले में ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, रामदेव कॉलोनी, जालौर में संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर श्री हीरालाल चौहान ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम अपने उद्बोधन में संविधान निर्माता डॉक्टर अंबेडकर को 132 वी जन्म जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए बताया कि बाबासाहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू गांव में हुआ। एवं बताया कि बाबासाहेब भारतीय राजनीतिज्ञ, न्यायविद और अर्थशास्त्री के ज्ञानी थे। इसी कारण उन्होंने हिंदू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया और उनको उनका हक दिलाया ।और यह भी बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर ने भारतीय संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में तैयार किया एवं देश के प्रति अतुलनीय सेवाओं के लिए वर्ष 1990 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात संस्था के स्टाफ सुरेश कुमार विश्नोई ने बताया कि अंबेडकर मनुवाद को जड़ से खत्म करना चाहते थे वह कहते थे कि धर्म जन्म से एक और श्रेष्ठ, व दूसरे को निच बनाए रखें वह धर्म नहीं गुलाम बनाए रखने का षड्यंत्र है अंबेडकर का कहना था मैं ऐसे धर्म को मानता हूं जो समानता व भाईचारा सिखाएं। फिर एक कथन के अनुसार बताया कि कुरान कहती है कि मुसलमान बनो,बाइबल कहती है कि ईसाई बनो,भगवत गीता कहती है कि हिंदू बनो, लेकिन बाबा साहब का संविधान कहता है कि मनुष्य बन्नो। फिर संस्था के नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार दहिया ने भर्ती लाभार्थियों को डॉक्टर बी आर अंबेडकर की जन्म जयंती की शुभकामनाएं देते हुए हर तरह के नशे से दूर रहने का आह्वान किया क्योंकि नशा सामाजिक परिणामों को बुराइयों में लाता है एवं परिवार ने हर तरह की सुविधाओं का अभाव रहता है क्योंकि नशा नाश का द्वार है। फिर कार्यक्रम के अंत में भर्ती लाभार्थियों को फल वितरण किए गए और कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस शुभ अवसर पर संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर हीरालाल चौहान, नर्सिंग स्टाफ मुकेश कुमार दहिया, सुरेश कुमार विश्नोई, ललित कुमार विश्नोई, सांवलाराम, व भर्ती लाभार्थी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें