श्रीप्रताप फाउंडेशन द्वारा किसानों की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ ; हजारों की संख्या में किसान पहुंचे - JALORE NEWS
One-day-program-was-organized-by-Shree-Pratap-Foundation-on-the-demand-of-farmers |
श्रीप्रताप फाउंडेशन द्वारा किसानों की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हुआ ; हजारों की संख्या में किसान पहुंचे - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2023 ) जालोर मुख्यालय पर स्थित मलकेश्व मठ में रविवार को श्रीप्रताप फाउंडेशन के बैनर तले विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में जालोर और सिरोही की 8 विधानसभाओं के हजारों किसानों ने भाग लिया। पूरा पांडाल किसानों से भरा नजर आया। गैर राजनीतिक संगठन श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय जनप्रतिनिधियों वर्कशॉप आयोजित की गई । सम्मेलन में किसानों को उनके अधिकार, खेती के तरीके और किसानों की उन्नति के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही किसानों ने सभी जनप्रतिनिधियों के सामने किसानों की समस्याएं रखी।
सबसे पहले प्रताप फाउंडेशन के संयोजक महावीर सिंह सरवड़ी और दीप सिंह दूदवा के द्वारा श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य तनसिंह जी के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। और उसके बाद में कार्यक्रम में सबसे पहले इस सम्मेलन की शुरुआत मंच का संचालन अर्जुनसिंह देलदरी ने किया। किसानों की मांगों को लेकर प्रतिमण्डल द्वारा प्रशासन को दिया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को मंच तो दिया गया, लेकिन सम्बोधन का मौका नहीं दिया गया।
इस सम्मेलन की भुमिका बताते हुए संघ ने कहा कि इस सम्मेलन के दो उद्देश्य किसान और कृषि को आधार बनाकर हमारे सामाजिक ताने बाने में आये बिखराव को दूर करना है और दूसरा उद्देश्य सामाजिक स्तर पर सभी जाति वर्गों के किसानों को एक मंच पर लाकर उनकी बात को सत्ता प्रतिष्ठानों तक पहंचाना है। यहाँ कार्यक्रम आज 6 स्थान पर श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। और किसान वर्ग के लोग दो जगह पर मांग जाता है एक राम और दूसरे राज में यहाँ दो जगह है।
साथ साथ में बताया कि आज राजनेता बोलने गया नहीं बल्कि आज हमारी बात सुना गया क्योंकि हमेशा राजनेता जहाँ भी जाता है वहाँ पर बोलते है इसलिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान शब्द और कृषि व्यवसाय इतना व्यापक है कि इसमें हमारी संपूर्ण ग्रामीण जनसंख्या समाहित हो जाती है। हमारे यहां राजपूत, जाट, मेघवाल, ब्राह्मण,भील, सेन, कुम्हार, मुस्लिम आदि सभी जाति समुदाय के लोग किसान हैं लेकिन कविभिन्न कारणों से बंटे हुए हैं, उस बंटवारे को दूर कर सौहार्द बढ़ाने एवं किसान वर्ग की आवाज को मजबूती देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
किसान शब्द की व्यापकता का दर्शन
विशाल किसान सम्मेलन में सभी वर्गों के किसानों को मंच पर जगह देते हुए उन्हें बोलने का मौका भी दिया तथा सभी वर्गों के किसानों को अपनी बात को रखने का मौका मिला है । कार्यक्रम में सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व राज्य मंत्री ओटा राम देवासी , भूपेंद्र देवासी पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, रविन्द्र सिंह बालावत , लाल सिंह धानपुर , किसान नेता बजरंग सिंह राठौड़ , हिंदू सिंह दूठवा आदि उपस्थित रहे।
मांग पत्र में किसानों ने यह रखी मांगें
केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य सूची से वंचित फसलों को भी इस सूची में शामिल किया जाए। फसल बीमा योजना के दोषपूर्ण मापदंडों के कारण यह किसानों के लिए अपेक्षित लाभप्रद नहीं बन पा रही है, इसलिए इसके मापदंडों में बदलाव किया जाए एवं इसे अधिकतम किसान हितैषी बनाया जाए। साथ ही अरंडी जैसी अन्य फसलों को भी फसल बीमा योजना में शामिल किया जाए। किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज दरों में लिए जा रहे ब्याज अनुदान की सीमा बढ़ाकर 7 लाख की जाए। जालोर जिले के भूमिगत जलस्तर को बढ़ाने के लिए जवाई बांध के पानी का एक निश्चित हिस्सा प्रतिवर्ष जवाई नदी के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में छोड़ा जाए। साथ ही जालोर सिरोही जिले के ऐसे बांध जिनका पानी सिंचाई हेतु उपयोग नहीं हो रहा उसको नदी के प्राकृतिक बहाव क्षेत्र में छोड़ा जाए। जैसे सणधरा बांध, जैतपुरा बांध, रघुनाथ पुरा बांध आदि।
माही बेसिन के व्यर्थ बहने वाले जल को जालोर सिरोही में पेयजल व सिंचाई हेतु उपलब्ध करवाने बाबत मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 को शीघ्र मूर्त रूप देने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए एवं राजस्थान व गुजरात राज्य के बीच हुए समझौते के अनुरूप माही परियोजना का पानी जालोर सिरोही को दिया जाए। सिरोही जिले में भूमिगत जल स्तर बढ़ाने हेतु बत्तीसा नाले के पानी को छोटे छोटे बांधों व तालाबों में डालने की दीर्घकाल से चल रही मांग पर तुरंत प्रभाव से सकारात्मक कार्यवाही की जाए। साथ ही जवाई बांध का पानी शिवगंज क्षेत्र में भी सिंचाई के लिए दिया जाए। कृषि उत्पादों की आयात नीति को किसानों के हितों को ध्यान में रखकर संशोधित किया जाए ताकि स्थानीय किसानों के उत्पादों को उचित मूल्य मिल सके एवं वे विदेशी उत्पादकों से प्रतिस्पर्धा में सरकार का संरक्षण प्राप्त कर सकें। केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि महंगाई के अनुसार बढ़ाई जाए एवं महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान सरकार द्वारा भी केन्द्र के समकक्ष किसान सम्मान निधि देना प्रारंभ किया जाए।
किसानों के लिए बीज व खाद की समुचित एवं समयबद्ध उपलब्धता सुनिश्चित की जाए एवं रासायनिक उर्वरकों की सब्सिडी उर्वरक कंपनियों की अपेक्षा सीधे किसान के खाते में स्थानांतरित कर उन्हें रासायनिक उर्वरकों के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। राजस्थान में डेयरी व्यवस्था को गुजरात की आनंद डेयरी की तरह विकसित किया जाए जिससे दुग्ध उत्पादक किसानों को दुग्ध उत्पादों की कीमत, बोनस आदि के रूप में पर्याप्त प्रतिफल मिले और वे सशक्त बन सकें।
किसानों की जुटी भीड़
श्री प्रताप फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जालोर और सिरोही जिले के हजारों किसानों ने भाग लिया। सम्मेलन के लिए 15 दिन से तैयारियां और प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जालोर और सिरोही जिले के एक-एक गांव जाकर किसानों को निमंत्रण दिया गया था। वहीं गांवों का दौरा कर हर गांव में किसानों की बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में आगे के लिए किसानों को आह्वान किया गया था। जिसके बाद रविवार को जालोर में हजारों किसानों की भीड़ जुटी। वहीं इस कार्यक्रम में अन्य वृताधिकारी रतनाराम देवासी और भीनमाल थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह चंपावत और थाने अधिकारी और कहीं पुलिस कर्मियों भी उपस्थित थे।
किसान सम्मेलन में यथार्थ गीता का वितरण
किसान सम्मेलन में हजारों किसानों को आयोजकों द्वारा निशुल्क यथार्त गीता का वितरण किया गया । जिसकी किसानों ने प्रशंसा की। इतने बडे़ आयोजन के बावजूद पूरे कार्यक्रम को निर्धारित समय पर शुरू किया गया व निश्चित समय पर पूरा।
मुख्यमंत्री के सलाहकार हुआ मिडियाकर्मी से रूबरू - बीजेपी पर साधा निशाना
राजस्थान मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा श्री प्रताप फाउंडेशन कार्यक्रम पहुंचे और पुरा कार्यक्रम में बोलने का मौका नहीं मिलने के बाद वापस लौट समय मौका मिलते ही वहाँ मिडियाकर्मी से रूबरू हुआ और मिडियाकर्मी को बताया हुआ भाजपा सरकार पर साधा निशाना बनाया गया। राजस्थान मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार और सिरोही विधायक संयम लोढ़ा रुबरु होकर बताया कि राजस्थान सरकार से उन्होंने फौमला दिया है जो किसानों के हित के लिए है। किसानों से संबंधित है और जोकि किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। और उसका अपमान हो रहा है। जिसे मजदूर को अपना चाहिए। किसानों को लाभ मिल सकें। राजस्थान सरकार ने अनेक प्रकार की योजना शुरू किया है । उस यहाँ जुड़े हुए नहीं है जिसे इनको लाभ नहीं पा रहा है। और दूसरे बात यहाँ है कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण में बार बार यहाँ कहाँ था कि भाई और बहिनों आपको किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है आपकी खेती का कर्ज माफ वहाँ मै माफ़ कर दूंगा और आज तक माफ नहीं किया गया है। हमारे द्वारा 5 वर्ष से विधानसभा में मांग उठाते आ रहें है। और आज तक किसानों के कर्जमाफ नहीं हुआँ है आज जिन मुद्दे को लेकर यहाँ पर चर्चा की गई है। मेरी विनती है कि प्रताप फाउंडेशन से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी से करें मांग और कहें कि इस घोषणा पत्र में शामिल करें जो नहीं करते हैं उसे दहे किनारे करे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें