आर्य वीर दल के द्वारा 26, 27 व 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन को लेकर पंपलेट का विमोचन किया - JALORE NEWS
Released-a-pamphlet-regarding-the-International-Arya-Maha-Sammelan |
आर्य वीर दल के द्वारा 26, 27 व 28 मई को अंतर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन को लेकर पंपलेट का विमोचन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 16 अप्रैल 2023 ) आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 वीं जन्म जयंती एवं जोधपुर में उनके आगमन एवं प्रवास के 140 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आर्य महा सम्मेलन के पंपलेट का विमोचन जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के ऋण प्रोसेसिंग ऑफसर धीरज कक्कड़, आर्य समाज के प्रधान दलपतसिंह आर्य ने व आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने किया ।
पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीर दल, वीरम व्यायामशाला में साप्ताहिक यज्ञ के पश्चात आयोजित विमोचन कार्यक्रम में बताया कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के जन्म जयंती सन 1824-2024 के 200 वर्ष तथा उनके जोधपुर आगमन व प्रवास 31 मई ,1833 के उपलक्ष में अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन का आयोजन सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश जी के सानिध्य में 26, 27 व 28 मई को आयोजित होगा। जिसमें देश विदेश से बड़ी संख्या में लोग जुटेंगे ।
इस मौके पर श्रीमती नीलम शर्मा, रेणु स्वामी,मानसी राठौड़, जय श्री राठौड़ व मानससहित बड़ी संख्या में आर्य वीर और वीरांगनाएँ उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें