विशेष योग्यजन स्कूटी योजनान्तर्गत 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
Online-application-form-invited-till-May-10-under-special-qualified-scooty-scheme |
विशेष योग्यजन स्कूटी योजनान्तर्गत 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित - JALORE NEWS
जालौर ( 13 अप्रैल 2023 ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजन स्कूटी योजना के तहत 10 मई तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र मणि ने बताया कि विशेष योग्यजन छात्र-छात्राओं तथा रोजगार के लिए अपने कार्यस्थल पर जाने के लिए युवाओं को पेट्रोल व इलेक्ट्रिक स्कूटी वितरीत की जानी है जिसके लिए विशेष योग्यजन स्कूटी योजना-2023 के लिए ई- मित्र के माध्यम से 11 अप्रेल 2023 से 10 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन है जिसमें जन आधार के आधार पर आवेदन किया जाना है। आवेदन से पूर्व विशेष योग्यजन आवेदकों को मूल निवास प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन पेंशन प्रमाण पत्र (पीपीओ. की प्रति) अथवा आय प्रमाण पत्र (जो विशेष योग्यजन पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हैं), आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र निःशक्तता प्रमाण पत्र (यूडीआईडी कार्ड), जनाधार में अपडेट करवाना आवश्यक है, इसके पश्चात ही ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र (2 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण पत्र आवेदन की तिथि से 6 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए तथा दसवीं की अकंतालिका/जन्म प्रमाण पत्र/विद्यालय का प्रमाण पत्र आयु प्रमाण पत्र के रूप में स्वीकार्य हैं। आवेदन के साथ नियमित अध्ययन होने का प्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि से एक माह से अधिक पुराना न हो अथवा आवेदक को नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा स्वयं का शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक द्वारा पूर्व में भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी भी योजनान्तर्गत मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल/स्कूटी वाहन प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र, विकलांग प्रदर्शित करते हुए आवेदक की फोटो ड्राइविंग लाइसेंस की स्वप्रमाणित प्रति 18 वर्ष से कम आयु के आवेदक के लिए बिना गियर के वाहन चलाने का लाइसेंस एवं आवेदक की आयु 15 से 45 वर्ष तक हो संलग्न किये जाने हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 10 मई 2023 तक ऑनलाईन आईकन के माध्यम से आवेदन करना सुनिश्चित करें। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 10 मई, 2023 तक एसएसओ पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एसएसओ डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर ''SJMS DSAP'' आईकन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें। निर्धारित आवेदन पत्र, आवेदन की पात्रता, शर्तें एवं दिशा निर्देश एवं जिलाधिकारियों की ई-मेल आई.डी. विभागीय वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है।
Mukhymantri Free Scooty Yojana 2023 Documents:
Rajasthan Divyang Free Scooty Yojana 2023 के आवेदन के लिए आवेदन करता के पास निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं:-
आधार कार्ड की फोटो प्रति
राशन कार्ड
विकलांग होने का प्रमाण पत्र
आयु के लिए आयु प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मूल निवास प्रमाण पत्र
योग्यजन का मोबाइल नंबर
बैंक खाता विवरण
आवेदक की रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो
Eligibility Criteria to Apply for CM Divyang Free Scooty Yojana 2023-24
राजस्थान फ्री स्कूटी योजना 2023 के आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास निम्न Eligibility Criteria होना चाहिए:-
इस योजना का लाभउन नागरिकों को दिया जाएगा जिनका शरीर 50% शारीरिक रूप से असहय या विकलांग हो.
दिव्यांग राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
आवेदक के पास हलके मोटर वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
Viklang Scooty Yojana के तहत सिर्फ विकलांग नागरिक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने वाले दिव्यांग के पास पहले से कोई दोपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
राज्य के 15 से लेकर 29 वर्ष की आयु के विकलांगों प्राथमिकता दी जाएगी।
Mukhyamantri Divyang Scooty Yojana Age Limit:
मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2023 मे पहली प्राथमिकता 15 वर्ष से 29 वर्ष होगी। यदि उसके बाद द्वितीय प्राथमिकता में 45 वर्ष तक के विशेष योग्यजन इस योजना के दायरे में आएंगे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
राजस्थान की ताजा खबर
सिरोही जालोर की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
wa.me/918239224440
एक टिप्पणी भेजें