बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Organized-a-seminar-on-Babasaheb-Ambedkar-Jayanti |
बाबा साहब अम्बेडकर जयंती पर किया विचार गोष्ठी का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 अप्रैल 2023 ) भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जन्म जयंती समारोह समिति द्वारा बाबा साहब भीमरावराम अम्बेडकर की 132 वी जयंती के उपलक्ष पर स्थानीय कचहरी रोड विद्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के सह संयोजक भाविन व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में आगन्तुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आगाज मंचासीन अतिथियों द्वारा अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। मंच पर विराजित अतिथियों में स्वामीनारायण सम्प्रदाय के महाराज स्वामी दिव्यस्वरुप, संघ चालक प्रभुराम जीनगर, शंकरलाल सोलंकी, थोबाऊ सरपंच सन्तोषकुमारी, अम्बाराम परमार, ठेकेदार मांगीलाल राणा, मंजु फुलवारिया व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समरसता प्रान्त संयोजक शान्तिप्रसाद रहे।
सतीश दुआ ने बताया कि अतिथियों के स्वागत सत्कार के पश्चात प्राचार्य शंकरलाल सोलंकी ने संविधान निर्माण मे बाबा साहब के योगदान पर, मंजु फुलवरिया ने स्त्रीयों की स्थिति सुधारने हेतु, स्वामी दिव्यस्वरुप ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त करने हेतु, सन्तोष ने अम्बेडकर जयंती पर विशेष प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शान्तिप्रसाद ने विस्तार से बाबा साहब के विचारों, कार्यों और समाज निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डाला । उन्होंने सामाजिक समानता की स्थापना हेतु कार्य करने का आह्वान उपस्थित जन समुदाय से किया।
कार्यक्रम के बाद सभी वाहन रेली के रुप में स्थानीय अम्बेडकर सर्कल गये एवं वहाँ बाबा साहब की प्रतिमा को पुष्प माला पहनाकर उनके जन्म जयंती के 132 वर्षों के समान 132 दीपक जला कर भव्य आतिशबाजी जन समुदाय द्वारा की गई ।
कार्यक्रम का मंच संचालन संयोजक राव विक्रमसिंह आर्य द्वारा किया गया । रमेशकुमार सुथार द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें