सन टू ह्यूमन शिविर में स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज के लोगों ने बड़ी संख्या में लिया भाग - JALORE NEWS
hamaare-bheetar-hamaare-se-bhee-kuchh-viraat-hai |
हमारे भीतर हमारे से भी कुछ विराट है : मां मैत्रयी - hamaare bheetar hamaare se bhee kuchh viraat hai
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 16 अप्रैल 2023 ) हमारे भीतर हमारे से भी कुछ विराट है, जिसे जानने के लिए यह मनुष्य जीवन मिला है । लेकिन उसकी पहली सीढ़ी शरीर है। शरीर की स्वस्थता से ही जीवन यात्रा संचालित हो सकती है।
उक्त कथन रविवार को स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ के पास गोवाणी परिसर में सन टू ह्यूमन द्वारा आयोजित छह दिवसीय निशुल्क नए दृष्टिकोण वाले शिविर के तीसरे दिन मिशन की प्रशिक्षिका मां मैत्रयी ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने सन टू ह्यूमन के प्रणेता परम आलय के अपनी साधना और शोध से दिए गए सूत्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि सूत्र को समझाने की भाषा अलग होती है और शक्ति जगाने की भाषा अलग। हमने भौतिक रूप से तो विकास बहुत कर लिया लेकिन भीतर की शक्तियों को विकसित करने के लिए प्रयोगों के जगत में ही प्रवेश करना होगा।
भाव प्रयोगों पर अभिभूत हुए साधक
मां मैत्रयी ने जगत एक परिवार की धारणा को मजबूत बनाने की दिशा में उपस्थित लोगों को परस्पर दो-दो की जोड़ी बनवाकर छोटे को बड़े को नमन करवाने, एक दूसरे से गले लगाने आदि के भाव प्रयोग करवाए तो लोगो के नेत्रों से अश्रुधारा बह निकली।
दो हजार से अधिक लोग रहे उपस्थित
सन टू ह्यूमन शिविर में प्रति दिन की भांति रविवार को भी दो हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लेकर सम्यक आहार, सम्यक व्यायाम और सम्यक ध्यान के प्रयोगों को समझा ।
बाहर से भी आए है साधक
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस शिविर में भाग लेने के लिए जोधपुर, नागौर, सोजत, जालोर, आहोर, तखतगढ़, सिरोही, आबूरोड, जसवंतपुरा सहित गुजरात एवं महाराष्ट्र से भी साधक आए हुए है।
परम आलय के पहुंचे पर हुआ भावभीना स्वागत
सन टू ह्यूमन के प्रणेता परम आलय इंदौर से यहां शनिवार की शाम को यहां पहुंचने पर सन टू ह्यूमन के स्थानीय परिवार की ओर से उनका स्वागत किया गया। शिविर संयोजक कन्हैयालाल खंडेलवाल ने यहां की धरती पर पहली बार एक प्रज्ञा पुरुष के आगमन और उनके द्वारा शिविर लिए जाने को ऐतिहासिक और सुखद घटना बताया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद, वाराहश्याम मंदिर ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। महान संत परम आलय के स्वागत समारोह में जोगाराम चौधरी, डॉ अक्षय बोहरा, डॉ प्रेमराज परमार, श्याम खेतावत, ओमप्रकाश विश्नोई, भरत शर्मा, रमेश अग्रवाल, हरिराम विश्नोई, नवलाराम चौधरी, माणकमल भंडारी, मीठालाल जांगिड़, अशोक धारीवाल, संदीप देसाई, नरेश अग्रवाल, राजूभाई जैन, नैनाराम चौहान, ओमप्रकाश अग्रवाल, उमराव सेठ, हुकमराज मेहता, कोलचंद सोनी, पारस घांची, देवेंद्र भंडारी, नारायण जांगिड़, संजय अग्रवाल, महेंद्र जीनगर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें