भाजपा की बैठक आयोजित कर कार्यों का किया विभाजन - JALORE NEWS
![]() |
Partition-of-works-by-organizing-BJP-meeting |
भाजपा की बैठक आयोजित कर कार्यों का किया विभाजन - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 1 अप्रैल 2023 ) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी एवं जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली के निर्देशानुसार 5 अप्रैल को जिला कलेक्टर महा घेराव एवं जन आक्रोश महासभा हेतु विधानसभा की बैठक महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।
बैठक मे 5 अप्रैल को जिला कलेक्टर कार्यालय महा घेराव को लेकर योजना बनाई गई। बैठक मे संबोधन करते हुए भाजपा संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार से राजस्थान की जनता बहुत ही परेशान एवं प्रताड़ित है । अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है । लेकिन यह सरकार इस पर ध्यान ना देते हुए आम जन की भावनाओं से खेल रही है। विधायक पूराराम चौधरी ने संबोधन करते हुए कहा कि यह सरकार अत्याचार पर अत्याचार किए जा रही है । जहां भीनमाल जिला बनना था, उसको वंचित रखा गया है । भीनमाल के साथ भेदभाव किया गया है, जो यह असहनीय है।
जन आक्रोश महाघेराव के जिला संयोजक एवं किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धुखाराम राजपुरोहित ने कहा कि इस जनाक्रोश महाघेराव में इस गूंगी बहरी कांग्रेस सरकार को जगाने के लिए नागरिकों से जालोर आने की अपील की। भाजपा वरिष्ठ नेता मंगलसिंह सिराणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है । फसल खराबी के उपरांत भी किसानों को कोई राहत प्रदान नहीं की गई। सभा का संचालन नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा, विधायक पूराराम चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धुखाराम पुरोहित, भाजपा नेता मंगलसिंह सिराणा, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, विधानसभा संयोजक नरिंगाराम पटेल, बद्रीनारायण गौड, पुखराज बगोटी, प्रवीण दवे, देवाराम सुथार, भरतसिंह भोजाणी, पीराराम गोरसिया, गंगाराम माली भालनी, भरतसिंह राव, जोरावरसिंह राव, पांचाराम प्रजापत, भंवरलाल बिश्नोई, पर्बतसिंह राठौड़ भांडु, भागीरथ विश्नोई सेवडी, भादाराम देवासी, नरपतसिंह लोल, संतोष सोनी, विकास सोलंकी, गणपतसिंह चौहान, बचनाराम राजपुरोहित, कुलदीप याज्ञी, पुखराज बगोटी, राव हकसिंह, वसनाराम पुरोहित, सुरेश वोरा, जबराराम, वीराराम भील, भोमाराम देवासी, मसराराम देवासी, बगदाराम, फगलूराम मेघवाल, शायर पुरी गोस्वामी, भीमाराम गर्ग, छैलसिंह चौहान, हिंदूराम गर्ग, नसीर खान चैनपुरा, बालु खां मोरसीम, विक्रमसिंह राठौड़, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें